शराबबंदी को लेकर बिहार के वाहन मालिक देंगे हलफनामा, बसों में दिखाई जाएंगी जागरूकता के लिए फिल्में

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 1:14 PM IST

शराब तस्करी को लेकर सरकार सख्त

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. बिहार सरकार सूबे में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौत के बाद सख्त है. शराब बेचने वालों और पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश है. इसी के तहत बिहार में परिवहन विभाग द्वारा 26 नवंबर से बसों पर शराब नहीं पीने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) के बावजूद भी लगातार अवैध शराब का कारोबार (Illegal Liquor Trade in Bihar) तेजी से फल-फूल रहा है. जहरीली शराब से मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने समीक्षा बैठक की और समीक्षा बैठक के बाद इस बार शराबबंदी को पालन करवाने के लिए किसी तरह का कोई भी कसर छोड़ने के मूड में सरकार नजर नहीं आ रही है. इसी के तहत बिहार में परिवहन विभाग द्वारा 26 नवंबर से बसों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मधुबनी जज-पुलिस मारपीट कांड: आरोपी थानाध्यक्ष और ASI डीएमसीएच में भर्ती, पुलिस एसोसिएशन ने की निष्पक्ष जांच की मांग
दरअसल, शराबबंदी कानून लागू होने के बाद विपक्ष और आम लोगों द्वारा लगातार यह कहा जा रहा था कि सीएम नीतीश कुमार ने बिना सोचे-समझे और बिना लोगों को जागरूक किए बिना ही इस कानून को लागू कर दिया जिसका दुष्परिणाम बिहार सरकार को भुगतना पड़ रहा है. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद जहरीली शराब से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों की मौत के बाद सरकार ने अब सभी को जागरूक करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के बाद नक्सलियों की 'टूटी कमर', अंतिम सांसें गिन रहे संगठन की दिख रही बौखलाहट
बता दें कि कुछ दिन पहले शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के सभी मंत्रियों, अधिकारियों, डीएम, एसपी के साथ समीक्षा बैठक किया और समीक्षा बैठक के बाद सभी विभागों को अपने- अपने स्तर से शराब पीने से नुकसान और शराबबंदी से होने वाले फायदा के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत बिहार में परिवहन विभाग द्वारा 26 नवंबर से बसों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

इस अभियान के तहत गाड़ी मालिकों एवं ड्राइवर को शपथ दिलाया जाएगा कि वह गाड़ी में शराब की तस्करी नहीं होने देंगे और कभी भी शराब का सेवन नहीं करेंगे. इसके अलावे बसों में सफर के दौरान यात्रियों को शराबबंदी के फायदे और शराब पीने से होने वाले नुकसान को गीत-संगीत के जरिए बताया जाएगा. इसके अलावा सभी सरकारी बसों में शराबबंदी से संबंधित स्लोगन लिखे जाएंगे.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव ने वीडियो जारी कर शराबबंदी की खोली पोल, कहा- 'शर्म करो डूब मरो नीतीश कुमार'
एक और जहां बसों में मनोरंजन के सामग्री के साथ-साथ शराबबंदी से संबंधित लघु फिल्म दिखाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ऊर्जा विभाग ने भी निर्णय लिया है कि बिहार के सभी बिजली के खंभे पर शराबबंदी को लेकर टोल फ्री नंबर लिखा जाएगा ताकि कोई व्यक्ति किसी भी शराब तस्कर या पीने वाली की सूचना आराम से दे सकें. उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा. वहीं, पुलिस विभाग को हर स्तर से शराब तस्करों और माफिया को पकड़ने और शराबबंदी कानून को सफल बनाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी भवनों और कार्यालयों के अंदर भी भवन निर्माण विभाग द्वारा शराब से होने वाले नुकसान और शराबबंदी से फायदे को लेकर स्लोगन लिखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकिनगर में होने वाली बिहार कैबिनेट बैठक का स्थान बदला, अब पटना में CM नीतीश करेंगे मीटिंग

ये भी पढ़ें- कैमूर में दो बाइकों के बीच टक्कर, 3 की मौके पर मौत और 1 गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.