ETV Bharat / city

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती: पटना में सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:57 AM IST

राजेंद्र बाबू का जन्म बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. उनके पिता फारसी और संस्कृत भाषा के विद्वान थे. जबकि मां एक धार्मिक महिला थीं. पांच साल की उम्र से राजेंद्र प्रसाद को फारसी, हिंदी और गणित सीखने के लिए एक मौलवी के संरक्षण में रखा गया था.

Patna
पटना में याद किए गए देश के पहले राष्ट्रपति

पटना: राजधानी के राजेंद्र चौक पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 135 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रदेश के राज्यपाल, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ दर्जनों मंत्री मौजूद रहे.

राजेंद्र चौक पर किया गया आयोजन
देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 135वीं जंयती मनाई जा रही है. इस मौके पर पटना के राजेंद्र चौक पर लगी उनकी मूर्ति के सामने एक राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान बिहार के राज्यपाल फागु चौहान, सीएम नीतीश कुमार, डीप्टी सीएम सुशील मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ दर्जनों मंत्रियों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, बिहार की जनता के जरिए इस दिन को राष्ट्रीय ज्ञान दिवस के रूप में मनाने की लगातार मांग उठी रही है. सरकार इस साल इस दिन को राष्ट्रीय ज्ञान दिवस घोषित कर सकती है.

Patna
पुष्पांजलि अर्पित करते राज्यपाल

चरखा कात रही महिलाओं को किया सम्मानित
राजकीय समारोह के आयोजन में सूचना और जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इस दौरान चरखा समिति के जरिए महिलाओं ने प्रदर्शनी का भी आयोजन किया. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदर्शनी में जाकर चरखा कात रही महिलाओं को सम्मानित भी किया.

Patna
माल्यार्पण करते सीएम

सीवान के जीरादेई में हुआ था जन्म
राजेंद्र बाबू का जन्म बिहार के सीवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था. उनके पिता फारसी और संस्कृत भाषा के विद्वान थे. जबकि मां एक धार्मिक महिला थीं. पांच साल की उम्र से राजेंद्र प्रसाद को फारसी, हिंदी और गणित सीखने के लिए एक मौलवी के संरक्षण में रखा गया था. बाद में उन्हें छपरा जिला स्कूल भेजा गया. सिर्फ 12 साल की उम्र में राजेंद्र प्रसाद की शादी हो गई थी.

पटना में याद किए गए देश के पहले राष्ट्रपति, सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

मातृभूमि के लिए दिए कई अहम योगदान
राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति थे. राष्ट्र के लिए उनका योगदान बहुत गहरा है. वह जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल और लाल बहादुर शास्त्री के साथ भारतीय राष्ट्रवादी आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे. वह उन भावुक व्यक्तियों में से एक थे, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना अहम योगदान दिया. उनके योगदान काफी रहे. उन्होंने संविधान सभा की आजादी के बाद के छोटे राष्ट्र के संविधान को डिजाइन करने की कसम खाई.

Patna
महिलाओं को सम्मानित करते राज्यपाल और सीेएम
Intro:एंकर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135 वी जयंती समारोह का आयोजन पटना के राजभवन के सामने राजेन्द्र चौक पर लगे राजेन्द्र बाबू के मूर्ति के सामने किया गया इस राजकीय समारोह में राज्यपाल फागु चौहान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित दर्जनों मंत्री ने राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी


Body: राजकीय समारोह के आयोजन में सूचना जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने प्रस्तुति दी चरखा समिति द्वारा महिलाओं के प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदर्शनी में जाकर चरखा काट रही महिलाओं को सम्मानित भी किया


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.