ETV Bharat / city

मसौढ़ी में धान की खरीदारी में नमी बनी बाधक, 13 में से 6 पैक्स में ही अधिप्राप्ति की हुई शुरुआत

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 4:54 PM IST

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर 15 नवंबर से पटना में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत (Paddy procurement started in Patna) हो चुकी है, लेकिन मसौढ़ी में अभी कछुए गति से धान की खरीदारी चल रही है. इस बार 28 हजार एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है, 13 पैक्सों में अभी महज 6 पैक्स ने ही खरीदारी करना शुरू किया है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत
पटना में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत

पटना: राजधानी पटना जिले के तमाम अनुमंडल में धान की खरीदारी की शुरुआत हो चुकी है. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने इसकी शुरुआत 15 नवंबर से कर दी है. आगामी 15 फरवरी तक धान की खरीदारी (Paddy purchase till 15 February) होगी, लेकिन किसानों और पैक्स अध्यक्षों के साथ एक सबसे बड़ी समस्या धान खरीदारी में धान में नमी होने की समस्या (Problem of Moisture in Paddy) बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश

वहीं, पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि अभी भी खेतों में धान की फसल लगी है, 60% कटाई हो चुकी है. किसान धीरे-धीरे अपने धान को बेच रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बाधा (Difficulty in procurement of paddy) धान की नमी को लेकर देखी जा रही है, पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने से बच रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों की माने तो 17% नमी पर धान की खरीदारी करनी है, लेकिन अभी जो धान आ रहा है, उसमें 20% से अधिक नमी है. ऐसे में अभी से धान को खरीदकर गोदाम में रखने के बाद बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, अभी भी मिल का टैगिंग नहीं हुआ है.

पटना में धान अधिप्राप्ति की शुरुआत

''इस बार मसौढ़ी प्रखंड में 28 हजार एमटी धान खरीदारी का लक्ष्य (28 Thousand MT Paddy purchase target) रखा गया है, जो आगामी 15 फरवरी तक कर लेना है, वही अभी तक 1154 क्विंटल खरीदारी हो चुकी है, धान में नमी पैक्स के लिए सबसे बड़ी बाधा बन रही है.''- शंभु प्रसाद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी DM ने किया धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण, किसानों की समस्याओं को लेकर की बातचीत

पूरे मसौढ़ी प्रखंड में 13 पैक्स और एक व्यापार मंडल (13 PACS and one trade board in Masaurhi) है, जिसे धान खरीदना है. लेकिन, महज 6 पैक्स में ही धान की खरीदारी इक्का-दुक्का किसानों से हो रही है. मसौढ़ी में कछुए गति से धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है. किसानों और पैक्स अध्यक्षों की मानें तो सबसे बड़ी बाधक धान में नमी होना बताया जा रहा है. वहीं, किसानों ने भी आरोप लगाया कि पिछली बार सरकार ने बोरे के पैसे नहीं दिए थे, इसलिए इस बार समय पर बोरे के भी पैसे दिए जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.