ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज करेंगे जल संसाधन विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 10:46 AM IST

सीएम नीतीश कुमार आज जल संसाधन विभाग की (Review Meeting Of CM Nitish In Patna) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान जल संसाधन विभाग के मंत्री और आला अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में जल संसाधन विभाग के कई बड़े प्रोजेक्ट की प्रगति पर सीएम जानकारी लेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम नीतीश  करेंगे समीक्षा बैठक
सीएम नीतीश करेंगे समीक्षा बैठक

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुक्रवार को जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में जल संसाधन विभाग कई बड़े प्रोजेक्ट पर चल रहे काम के बारे में सीएम विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेंगे. जल संसाधन मंत्री भी समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और योजानओं पर सीएम के साथ चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम नीतीश 11 फरवरी को मुंगेर रेल सह सड़क पुल का करेंगे लोकार्पण

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा उद्धव योजना का काम जल संसाधन विभाग की देखरेख में ही हो रहा है. ऐसे तो पिछले साल ही पहले फेज का निर्माण पूरा करना था लेकिन कोरोना के कारण इसके निर्माण पर असर पड़ा है. इस साल गंगाजल को राजगीर और बोधगया ले जाने की शुरुआत होने वाली है. जिससे लेकर सीएम नीतीश कुमार गंगा उद्धव योजना की प्रगति की रिपोर्ट लेंगे.

वहीं, उत्तर बिहार में बाढ़ से बचाव को लेकर कई प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. बाढ़ से जुड़े हुए प्रोजेक्ट की क्या स्थिति है उसकी भी मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे. बिहार में जल संसाधन विभाग को ही हर खेत तक पानी पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई है. बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुख्यमंत्री ने हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया है तो ऐसे में इस प्रोजेक्ट कि क्या प्रगति है उसके बारे में भी सीएम जानकारी लेंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश का निर्देश- 'सभी योग्य लाभुकों का बनना चाहिए आवास, कोई भी छूटे नहीं'

इसके अलावा नदी जोड़ योजना को लेकर भी चर्चा हो रही है. कोसी मेची नदी जोड़ योजना को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय परियोजना में अब तक शामिल नहीं किया है. केंद्र की उपेक्षा के बाद बिहार सरकार अपने संसाधनों से छोटी नदियों के जोड़ने पर जल संसाधन विभाग को सर्वे करने का निर्देश दिया था. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समीक्षा करेंगे. सीएम आवास से आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तो वहीं, जल संसाधन मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में जुड़ेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.