ETV Bharat / city

गया दौरे पर CM नीतीश कुमार, गंगा उद्भव योजना का करेंगे लोकार्पण

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:20 AM IST

गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गंगा उद्भव योजना (Ganga Uddhav Yojana) का लोकार्पण करेंगे. इसके तहत गया में मोकामा से गंगा का पानी राजगीर, नवादा के बाद गया लाया जा रहा है. गया के मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत तेतर गांव में इसके लिए डैम बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

गया में आज गंगा उद्भव योजना का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
गया में आज गंगा उद्भव योजना का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण

गयाः बिहार के गया में भी गंगा का पवित्र जल लोगों को सर्व सुलभ होगा. गया को 43 मिलियन क्यूबिक लीटर गंगा का जल मिलेगा. गया में गंगा उद्भव योजना का शनिवार को सीएम नीतीश कुमार लोकार्पण (Nitish Kumar will inaugurate Ganga Uddhav Yojana) करेंगे. गया जिले के मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव में बने डैम में गंगा उद्भव योजना के तहत गंगा के पानी का स्टोरेज किया जाएगा. इस योजना का काम पूरा होने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. गौरतलब हो कि यह योजना सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक रहा है.

ये भी पढ़ेंः बोले जल संसाधन मंत्री संजय झा- जून में राजगीर, नवादा, गया तक गंगा जल ले जाने का होगा ट्रायल

हवाई मार्ग से दोपहर गया पहुंचेंगे सीएमः जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार दोपहर करीब 2 बजे मोहड़ा प्रखंड के तेतर गांव को पहुंचेंगे. हवाई मार्ग से इनका आगमन होना है. गंगा उद्भव योजना के तहत मोकामा से गंगा का पानी राजगीर, नवादा के बाद गया लाया जा रहा है. इसके लिए गया के तेतर गांव में डैम बनाया गया है. यहां गंगा का जल स्टोरेज किया जाएगा. वहीं यहां से गंगा का पानी मानपुर के अबगिला में स्टोरेज किया जाएगा, जहां से गया-बोधगया समेत जिले के विभिन्न स्थानों के लिए गंगा का जल लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना से लोगों को पानी की किल्लत से निजात दिलाना है. वहीं घर-घर तक गंगा का पानी पहुंचाने की योजना है.

43 एमसीएम गंगा का पानी गया को मिलेगाः इस योजना के क्रियान्वित होने के बाद गया में पानी की किल्लत की संभावना नहीं के बराबर रहेगी. पाइप लाइन के जरिए इस योजना को पूरा किया गया है. इस योजना के तहत गया को 43 मिलीयन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी मुहैया कराया जाएगा. 2019 में इस योजना को मंजूरी मिली थी. वहीं गया के तेतर गांव में मुख्यमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी हरप्रीत कौर समेत अन्य अधिकारी गांव में पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गंगा उद्धव योजनाः पटना के हाथीदह से राजगीर, नवादा और गया पहुंचेगा गंगाजल, दूर होगा जल संकट

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.