नीतीश का विपक्ष पर निशाना- हम तो समाज सुधार अभियान पर जा रहे हैं, किसी को जानकारी नहीं तो क्या कर सकते हैं?

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 3:51 PM IST

नीतीश का विपक्ष पर निशाना

समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) को लेकर विपक्ष के सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने निशाना साधते हुए कहा कि नशामुक्ति, दहेज प्रथा से मुक्ति और बाल विवाह से मुक्ति के लिए हम अलग-अलग जगहों पर घूम रहे हैं. अब अगर किसी को कोई जानकारी ही नहीं है तो भला हम क्या कर सकते हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 22 दिसंबर से समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) पर निकलेंगे. सीएम ने कहा कि समाज सुधार की दिशा में हमारी सरकार ने कई तरह के कार्य किए हैं. इससे प्रदेश की महिलाएं काफी खुश हैं. नशामुक्ति को लेकर किए जा रहे प्रयासों से लोगों के जीवन में बदलाव आए हैं. उन्होंने कहा कि जब भी हम यात्रा पर जाते हैं तो अलग-अलग जगहों पर देखते हैं कि वहां की महिलाएं कितनी खुश होती हैं. जो भी हमें काम करने का मौका मिला, हमने किया है.

ये भी पढ़ें: 'अपनी यात्रा के दौरान जब समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तो प्रशासनिक तंत्र और चुस्त-दुरुस्त होगा'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनको जानकारी नहीं होती है, वो बस सवाल उठाते रहते हैं. कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां काम नहीं हुआ है. हमारी सरकार लगातार विकास कार्यों में लगी हुई है, लेकिन इसके साथ-साथ समाज सुधार भी बेहद जरूरी है. कोई कुछ भी कहें, हमें फर्क नहीं पड़ता है. हम अपने काम में लगे रहते हैं. सीएम ने कहा कि जीविका के जरिए भी महिलाओं की जिंदगी में परिवर्तन आए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

"समाज सुधार अभियान के माध्यम से हम चाहते हैं कि नशामुक्ति हो, दहेज प्रथा से मुक्ति हो, बाल विवाह से मुक्ति हो और गांव से लेकर शहर तक जो गरीब तबके के लोग हैं, उनको जरूर इतनी सुविधा मिले कि वो भी ठीक ढंग से आगे रहें"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार ने कहा कि वे समाज सुधार अभियान के तहत 12 जिलों में जाएंगे. इस दौरान तमाम अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा करेंगे. हम तो इसी दिशा में घूम रहे हैं और लोगों से मिलकर बात करते हैं.

वहीं, सीएम ने साफ किया कि यह यात्रा नहीं बल्कि अभियान है. उन्होंने कहा कि गलती से यात्रा छाप दिया गया था, वास्तव में यह अभियान है. ये समाज सुधार अभियान है, इसके माध्यम से लोगों को जागरूक करना है. अब अगर किसी को कुछ जानकारी नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं, हम तो समाज सुधार की दिशा में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश की समाज सुधार अभियान पूरी होने तक सभी DM और SP की छुट्टी रद्द

आपको बताएं कि सीएम समाज सुधार अभियान के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

  • 22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
  • 24 दिसंबर: गोपालगंज (सीवान, सारण, गोपालगंज)
  • 27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
  • 29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
  • 30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
  • 04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
  • 06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
  • 08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
  • 11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
  • 12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
  • 13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
  • 15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.