पटना: बिहार में बिगड़ते लॉ एंड आर्डर के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फिर से एक बार रविवार को समीक्षा बैठक (CM Called a Review Meeting in Patna) बुलाई है. जिसमें, बिहार के डीजीपी समेत बिहार के एडीजी मुख्यालय एडीजी लॉ एंड आर्डर और वरिय पुलिस अधिकारी मौजूद मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों हत्या, लूट, अपहरण जैसी वारदातों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- अपने बच्चों को दें अच्छे संस्कार, जनता का होगा भला
बिहार के अन्य जिले की बात छोड़िये राजधानी पटना में ऐसा कोई दिन नहीं है जहां प्रतिदिन हत्या, अपहरण, लूट या स्वर्ण व्यवसायी और व्यापारियों से लूटपाट की घटना को अंजाम अपराधी दिनदहाड़े नहीं दे रहे हो. इसिलिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार के दिन लॉ एंड आर्डर की समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई अहम फैसला ले सकते हैं. आपको बता दें कि पिछली बार 15 नवंबर के दिन समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. इसमें नीतीश कुमार ने वरीय पुलिस अधिकारियों को कई तरह के निर्देश जारी किए थे.
बता दें कि बिहार में बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ताजा घटना में पटना में गायघाट बालिका गृहकांड का चर्चा जोरो पर है इसको लेकर विपक्षी पार्टीयां सरकार को घेर रही है. बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के बाद गायघाट बालिका गृह का ये दूसरा बड़ा मामला है, जहां शेल्टर होम की लड़कियों के साथ आमानवीय व्यवहार का मामला उजागर हुआ है, खुद बालिका गृह की लड़कियों ने उनके ऊपर हो रहे जुल्मों का खुलासा किया है.
दूसरी ताजा घटना में राजधानी पटना में गुरुवार को (Patna crime update) एक सनकी युवक ने दो लड़कियों को छत से फेंक दिया. दरअसल, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण नगर कॉलोनी स्तिथ एक पांच मंजिला मकान से सनकी युवक ने घर में खेल रहीं दो बच्चियों को छत से फेंक दिया. जहां एक बच्ची की (12 वर्ष) घटनास्थल पर ही मौत हो गई और एक जिंदगी की जंग लड़ रही है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर तोड़फोड़ किया और कई गाड़ियों में आग लगा दी.
वहीं, सारण में जहरीली शराब कांड में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस केस से जुड़े 12 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और दो लोगों ने आत्मसमर्पण किया है. शराबबंदी कानून उल्लंघन के अलावे लूट, हत्या, अपहरण की ना जाने ऐसे कितने मामले हें जो सरकार की नींद उड़ा दी है. इन्ही सबको देखते हुए रविवार को समीक्षा बैठक बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें- पटना में बेटियां सुरक्षित नहीं, बिहार में गर्ल्स हॉस्टल संचालन का कोई मानक नहीं: पप्पू यादव
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में दूध की गाड़ी से निकली शराब, मिल्क कैरेट में रखी गई थीं दारू की बोतलें
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP