ETV Bharat / city

LIVE VIDEO: पटना सिविल कोर्ट में झड़प, आपस में भिड़े वकील और मुंशी

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 7:10 PM IST

पटना सिविल कोर्ट में मारपीट ( Fight in Patna Civil Court ) हुई है. यहां पर वकील और मुंशी आपस में भिड़ गए. वहीं मारपीट की खबर मिलते ही पटना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पढ़ें पूरी खबर...

Fight in Patna Civil Court
पटना सिविल कोर्ट

पटना: बिहार की राजधानी स्थित पटना सिविल कोर्ट में झड़प ( Clashes in Patna Civil Court ) हो गई. यहां पर वकील और मुंशी आपस में भिड़ गए ( Clash Between Lawyer And Scribe ) . बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर बहस हुई. फिर देखते ही देखते वकील और मुंशी के बीच मारपीट होने लगी.

मामले की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची और दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी केस को लेकर दोनों आपस में भिड़ गए थे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पटना वाले खान सर ने जिसके लिए कहा था- 'एक हजार नहीं 5 हजार लीजिए...' वो मुखिया बन गया

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुलिस जब भी आरोपियों को लेकर यहां आती है तो कमीशन लेकर वहां मौजूद वकीलों को केस सौंप देती है. इस बात को लेकर अक्सर कोर्ट में झड़प होते रहता है. लेकिन शुक्रवार को गाली गलौच से बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- PM मोदी के बयान का नीतीश ने किया समर्थन, बोले- 'परिवारवादी पार्टियों का लंबे समय तक चलना मुश्किल'

पुलिस के अनुसार, किसी केस को लेकर वकील सुनील दुबे और मुंशी भूषण आपस में भिड़ गए थे. दोनों को समझा बुझाकर शांत कर दिया है. मामला अब खत्म हो चुका है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.