ETV Bharat / city

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा, कहा- पंचायत वार्ड सचिवों की सेवा नियमित हो

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 10:11 PM IST

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर (Chirag Paswan Wrote Letter to Nitish Kumar) पंचायत वार्ड सचिवों (Panchayat Ward Secretaries) की सेवा नियमित करने की मांग की है. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है कि इनके अब तक के कार्यों को ध्यान में रखते हुए इनकी सेवा बहाल रखी जाए और इन्हें नियमित करने की व्यवस्था की जाए.

पटना: एलजेपी सांसद चिराग पासवान (LJP MP Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पंचायत वार्ड सचिवों की सेवा नियमित करने की मांग की है. साथ ही कहा कि लंबे शासनकाल में उन लोगों को परिश्रमिक तक नहीं दिया गया है और अब सेवा भी समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: सुदय यादव ने वार्ड सचिवों से मुलाकात की, कहा- सरकार को मान लेनी चाहिए इनकी मांग

एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पंचायती राज व्यवस्था में वार्ड सचिवों की सेवा नियमित करने के संबंध में पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत विभिन्न पंचायतों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के सचिव के रूप में कार्यरत 11469 वार्ड सचिव 4 वर्षों से पूरी निष्ठा से अपना काम कर रहे हैं, लेकिन इनके लंबे शासनकाल में परिश्रमिक तो नहीं दिया गया और अभी की सेवा भी समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री से इससे संबंधित समिति की गठन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से वर्तमान के बाद सचिवों की सेवा संकट में पड़ सकती है. इन्होंने अपने सेवाकाल में नि:स्वार्थ भाव से बिना पारिश्रमिक काम किया है. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के अलावा विधानसभा चुनाव और कोरोना काल में भी अपनी सराहनीय सेवा दी है. लिहाजा उनके सराहनीय कार्य एवं सेवा को ध्यान में रखते हुए सेवा बहाल रखी जाए और इन्हें नियमित करने की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें: अचानक गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे तेजस्वी, वार्ड सचिवों से मिलकर कहा- आपके साथ खड़ा हूं मैं

चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ममता कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और वैक्सीन कूरियर कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी और ससमय भुगतान की व्यवस्था के संबंध में भी एक पत्र लिखा है. स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण और संस्थागत प्रसव जैसे महत्वपूर्ण कार्य के अलावा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ भी लोगों को जागरूक करने में इनकी अहम भूमिका है. जिस वजह से इनकी मांग के अनुसार जरूरी होगा कि इन्हें सरकारी सेवक घोषित किया जाए और प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी की जाए. साथ ही इन कार्यकर्ताओं को पोशाक और अन्य जरूरी सुविधाएं भी दी जाए.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.