ETV Bharat / city

पशुपति पारस ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार को किया आमंत्रित, चिराग गुट हुआ आक्रामक

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 12:01 PM IST

रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर पशुपति पारस द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किये जाने को लेकर चिराग पासवान का गुट आक्रामक हो गया है. पशुपति पारस पर कई आरोप लगाये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

pashupati chirag
pashupati chirag

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की पहली पुण्यतिथि दोनों गुटों द्वारा मनाया जा रहा है. पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) द्वारा मनायी रामविलास पासवान की पुण्यतिथि को लेकर सियासत तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: चिराग गुट की नसीहत... 'चुल्लू भर पानी में डूब जाएं पशुपति पारस'

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रधान महासचिव संजय पासवान (Sanjay Paswan) ने कहा कि पशुपति कुमार पारस को रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाने का कोई अधिकार नहीं है. जिस नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने पार्टी और परिवार को तोड़ दिया, वैसे व्यक्ति को पारस पुण्यतिथि में आने के लिए न्योता दे रहे हैं.

देखें वीडियो

पशुपति कुमार पारस कहते हैं रामविलास पासवान हमारे भगवान थे. उनके भगवान तो नीतीश कुमार हैं. जिनके कहने पर पार्टी और परिवार को तोड़ दिया. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राम विलास पासवान की पहली बरसी के कार्यक्रम में आने के लिए समय मांगा था. उन्होंने राम विलास पासवान की तस्वीर दो पुष्प चढ़ाना भी मुनासिब नहीं समझा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिले पशुपति पारस, रामविलास पासवान के पुण्यतिथि समारोह में आने का दिया न्योता

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के राज्यपाल, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत एनडीए के बड़े नेताओं को पुण्यतिथि में आने का न्योता दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि पशुपति पारस द्वारा मनाई जा रही रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे.

लोजपा के चिराग गुट ने कहा कि पशुपति कुमार पारस ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राम विलास पासवान के 50 साल के राजनीतिक जीवन को चकनाचूर कर दिया. जिन्होंने दलित, शोषित और वंचित समाज के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया, जिस भाई को उन्होंने लक्ष्मण का दर्जा दिया, उस पशुपति कुमार पारस ने विभीषण का रोल अदा कर राम जैसे भाई के पीठ में खंजर भोंकने का काम किया. समाज को धोखा दिया. बिहार के करोड़ों लोगों को धोखा दिया. बिहार की जनता पशुपति कुमार पारस को सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें: चिराग ने चाचा को बताया सत्ता लोभी, कहा- पिता के आंदोलन को किया कमजोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.