ETV Bharat / city

छात्र जनशक्ति परिषद ने दिखाए तेवर, पुतला फूंककर बोला- 'श्याम रजक मांगें तेजप्रताप से माफी'

author img

By

Published : Oct 9, 2022, 9:04 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:04 AM IST

छात्र जनशक्ति परिषद ने RJD नेता श्याम रजक का फूंका पुतला
छात्र जनशक्ति परिषद ने RJD नेता श्याम रजक का फूंका पुतला

पटना में छात्र जनशक्ति परिषद (Chhatra Janshakti Parishad) ने राजद नेता श्याम रजक का पुतला फूंका. छात्र नेताओं का कहना था कि जब तक श्याम रजक तेज प्रताप यादव से माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम लोग सड़क पर उतर कर उनका विरोध करते रहेंगे. छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री श्याम रजक ने जिस तरह के अभद्र भाषा का प्रयोग हमारे मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर किया है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता श्याम रजक के बयान पर छात्र जनशक्ति परिषद आग बबूला है. नाराज छात्र संगठन के नेताओं ने राजधानी पटना में श्याम रजक का पुतला (Burnt Effigy Of Shyam Rajak) फूंका. ये सारा मामला श्याम रजक के बयान से जुड़ा है, जिसको लेकर लालू यादव के बड़े बेटे सह बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रयाप यादव (Minister Tejprayap Yadav) नाराज हैं. तेज प्रताप का आरोप है कि पूर्व मंत्री श्याम रजक ने उनको लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जो की गलत है. तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद उनके द्वारा गठित किया गया छात्र संगठन छात्र जनशक्ति परिषद ने आज पूर्व मंत्री श्याम रजक का पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर पुतला फूंका.

ये भी पढ़ें- लगातार 12वीं बार RJD के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए लालू प्रसाद, जातीय जनगणना का भी प्रस्ताव पास

छात्र जनशक्ति पार्टी ने श्याम रजक का पुतला फूंका : इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र जनशक्ति परिषद के नेता पूर्व मंत्री श्याम रजक मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. साथ ही छात्र नेताओं का कहना था कि जब तक श्याम रजक तेज प्रताप यादव से इस मामले को लेकर माफी नहीं मांगेंगे, तब तक हम लोग सड़क पर उतर कर उनका विरोध करते रहेंगे. छात्र जनशक्ति परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत प्रताप यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री श्याम रजक ने जिस तरह के अभद्र भाषा का प्रयोग हमारे मंत्री तेज प्रताप यादव को लेकर किया है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है.

'जब तक श्याम रजक तेज प्रताप यादव से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हम लोग उनका विरोध करेंगे. साथ ही छात्र जनशक्ति पार्टी पूरे प्रदेश में उसको देख कर आंदोलन भी करेगी. श्याम रजक का यह बयान बर्दाश्त नहीं होता. उनको लेकर जिस तरह की टिप्पणी उन्होंने किया है, वह पूरी तरह से गलत है.' - प्रशांत प्रताप यादव, अध्यक्ष, छत्र जनशक्ति परिषद

दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक : गौरतलब है कि दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD national executive meeting in Delhi) चल रही है. लेकिन असर पटना में हो रहा है. दरअसल, रविवार नौ अक्टूबर की बैठक में श्याम रजक शामिल हुए, जो तेजप्रताप के एकदम बगल में बैठे थे. मीटिंग चल रही थी, की अचानक तेजप्रताप बैठक से बाहर आ गए, और बोले की श्याम रजक उनकी बहन और उनके पीए को गाली दिए हैं. और ये कहकर बैठक से बाहर चले गए.

श्याम रजक तेजप्रताप के आरोपों पर सफाई देते हुए बेहोश हो गए : मंत्री तेज प्रताप यादव के गंभीर आराेपों के बाद पूर्व मंत्री सह RJD के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक (Shyam Rajak) की तबीयत अचानक खराब हाे गयी. तेज प्रताप के आरोपों पर सफाई देने के बाद श्याम रजक की हालत खराब हो गई. तेज प्रताप के आरोपों पर आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने सफाई देते हुए कहा था कि दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं. जिसके बाद वो बेहोश हो गए. उन्हें बेहोशी की हालत में बिहार निवास से अस्पताल ले जाया गया है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लालू समेत कई मंत्री हुए शामिल : बता दें कि आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, कांति सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव समेत तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से नदारद रहे. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे से वह नाराज हैं. हालांकि खुद सुधाकर बैठक में शामिल रहे.

Last Updated :Oct 10, 2022, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.