बिहार शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग तिथि में हो सकता है बदलाव, जनवरी मेंं बहाली के आसार

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:08 PM IST

छठे चरण का शिक्षक नियोजन

जब तक काउंसलिंग पूरी नहीं होगी और जब तक सभी अभ्यर्थियों की सर्टिफिकेट जांच पूरी नहीं होगी, तब तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र (Appointment letter to Teachers) नहीं मिलेगा. वहीं, तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल बदलने की पूरी संभावना है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पटना: छठे चरण का शिक्षक नियोजन (6th Stage Teacher Recruitment) में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का इंतजार (Teachers waiting for Appointment Letter) कर रहे हैं. शिक्षकों को एक तरफ तो सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक काउंसलिंग पूरी नहीं होगी और जब तक सभी अभ्यर्थियों की सर्टिफिकेट जांच (Certificate verification of candidates) पूरा नहीं होगी, तब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- टीईटी उत्तीर्ण छात्रों ने की नियुक्ति पत्र की मांग, धरना पर डटे शिक्षक अभ्यर्थी

दूसरी तरफ जो तीसरे राउंड की काउंसलिंग होनी है, उसमें भी देरी के आसार हैं. तीसरे राउंड की काउंसलिंग का शेड्यूल (Schedule for Third Round Counseling) बदलने की पूरी संभावना है और अब यह जनवरी में हो सकता है. वहीं, आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को प्रशासन की ओर से जबरदस्ती उठाने के बाद अब शिक्षक अभ्यर्थियों की पूरी उम्मीद सरकार पर टिक गई है.

शिक्षक अभ्यर्थी पप्पू कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने और बाकी जगहों पर काउंसलिंग जल्द पूरी कराने के लिए 29 नवंबर से प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थी (Counseling date of Primary Teachers) अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे थे, लेकिन आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को आखिरकार प्रशासन ने वहां से हटा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि हम सरकार से सिर्फ इतनी अपील कर रहे हैं कि जैसे-जैसे अभ्यर्थियों का चयन होता जाए, उन्हें नियुक्ति पत्र मिलता जाए, क्योंकि हमें यह डर है कि कहीं किसी और मामले को लेकर यह नियुक्ति प्रक्रिया लंबित ना हो जाए.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव में JDU पर फिर भारी पड़ सकता है शिक्षकों का मुद्दा, NDA ने कहा-'शिक्षकों की परेशानी तो हम ही दूर करेंगे'

दरअसल, शिक्षक अभ्यर्थियों का डर यूं ही नहीं है, क्योंकि छठे चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया वर्ष 2019 में शुरू हुई, उसके बाद एक के बाद एक कई मामलों को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट चले गए जिसके कारण समय सीमा बढ़ती गई. इस बारे में एनआईओएस डीएलएड संघ के अध्यक्ष और शिक्षक अभ्यर्थी पप्पू कुमार ने ईटीवी भारत को बताया कि अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक और अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की है.

देखें रिपोर्ट

उनका कहना है कि बहुत जल्द पंचायती राज विभाग के साथ उनकी बैठक होने वाली है, जिसमें यह फैसला होगा कि क्या जो शेड्यूल 14 से 22 दिसंबर के बीच काउंसलिंग का जारी हुआ है, उसमें काउंसलिंग कराने में परेशानी हो सकती है। लेकिन यह स्पष्ट है कि मुखिया और प्रखंड प्रमुख का निर्वाचन जब तक नहीं हो जाता तब तक तकनीकी रूप से काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती. पप्पू कुमार ने बताया जो शेड्यूल छठे चरण के तीसरे राउंड के लिए जारी हुआ है, उस काउंसलिंग शेड्यूल में 20 से 25 दिनों का बदलाव हो सकता है.

इस बारे में ईटीवी भारत ने भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार से बात की. उन्होंने स्पष्ट किया की मुखिया और प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही तकनीकी रूप से हम मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे, क्योंकि कई जगहों पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई और जब काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी, उसमें भी पंचायत प्रतिनिधियों का रहना जरूरी है. ऐसे में मुखिया के चुनाव के बाद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव जब हो जाएगा, तभी प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण के नियोजन में थर्ड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो पाएगी. संजय कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर तक प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हो जाने की संभावना है, इसलिए संभवत: जनवरी महीने में ही अब प्राथमिक शिक्षकों के थर्ड राउंड की काउंसलिंग हो पाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.