ETV Bharat / city

वोट बैंक के केन्द्र में आया क्षत्रिय समाज, BJP से लेकर JDU तक डाल रहे डोरे

author img

By

Published : May 7, 2022, 6:51 PM IST

Updated : May 7, 2022, 8:10 PM IST

क्षत्रिय समाज को लेकर बिहार में राजनीति हो रही है. बीजेपी और जेडीयू के नेता उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं. कोई पहले कार्यक्रम किया है तो कोई करने जा रहा है. ऐसे में आगे क्या होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.

Caste Vote Bank Politics In Bihar
Caste Vote Bank Politics In Bihar

पटना : बिहार में जातिगत वोट बैंक (Caste Vote Bank Politics In Bihar) साधने के लिए महापुरुषों को माध्यम बनाने की परंपरा है. वीर कुंवर सिंह की स्मृति में भाजपा ने विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया तो जदयू भी पीछे नहीं है. आगामी 29 जून को क्षत्रिय पंचायत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है. कुल मिलाकर देखें तो वोट बैंक साधने के लिए कार्यक्रमों का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें - क्षत्रिय समाज नीतीश कुमार से खफा! JDU के राजपूत नेताओं ने की अहम बैठक


क्षत्रिय को भाजपा ने दिया सबसे ज्यादा सम्मान : क्षत्रिय वोट बैंक पर दावेदारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में घमासान है. भाजपा और जदयू दोनों ओर से दावे किए जा रहे हैं. भाजपा ने क्षत्रिय समाज के आन-बान-शान बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया. जदयू भी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है.



''जिन महापुरुषों को कांग्रेस सरकार ने इतिहास में स्थान नहीं दिया, भाजपा सरकार अमृत महोत्सव के माध्यम से इतिहास में स्थान देने का काम कर रही है. बाबू वीर कुंवर सिंह जिन्होंने सबसे पहले अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई के लिए शुरुआत की थी. भाजपा ने उनके नाम पर तिरंगा लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया. भारतीय जनता पार्टी इस समाज का वंदन करती है. ये पूरा समाज भाजपा के साथ है. इस समाज के सबसे ज्यादा लोग हमारी पार्टी में सांसद और विधायक हैं.''- अरविंद सिंह, प्रवक्ता, भाजपा

ये भी पढ़ें - बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ भोजपुर में लहराया 77900 राष्ट्रीय ध्वज


वीर कुंवर सिंह को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान : भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी में महापुरुषों को सबसे ज्यादा सम्मान दिया. बाबू वीर कुंवर सिंह, महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान हमारे आइकॉन हैं. बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर हमने बड़ा कार्यक्रम किया और विश्व रिकॉर्ड बनाया. भारतीय जनता पार्टी में क्षत्रिय समाज के नेताओं को सबसे ज्यादा सम्मान मिला है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 7, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.