ETV Bharat / city

BPSSC ने जारी किया शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड, SI और सार्जेंट के 2213 पदों के लिए हो रही है बहाली

author img

By

Published : May 27, 2022, 6:33 PM IST

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने (Bihar Police Daroga Sergeant Exam Result Declared) पुलिस अवर निरीक्षक के मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. सफल परीक्षार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

BPSSC
BPSSC

पटनाः बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Service Commission) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट मेजर के 2213 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड(BPSSC SI PET Admit Card) कर सकते हैं. बताते चलें कि बीपीएसएससी ने कुल 2213 पदों पर वैकेंसी निकाली थी जिनमें 1998 पद सब इंस्पेक्टरों का और सार्जेंट के 215 पद भी शामिल है.



पढ़ें- VIDEO: पहली बार बिहार की 596 बेटियां बनीं सब इंस्पेक्टर, नजारा देख गौरान्वित हुए CM

एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर उपलब्धः बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पुलिस सब इंस्पेक्टर और साजन के 2213 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ओपन करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.


ऐसे करें अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड
स्टेप 1- आयोग के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- होम पेज पर दिख रहे 'बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर/ सार्जेंट के पद के लिए पीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अपना डिटेल्स जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट ऑप्शन पर जाकर उसे प्रिंट कर लें या फिर सेव करके मोबाइल में रख ले.


24 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षाः बताते चलें कि बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर/ सार्जेंट के लिए प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर को आयोजित की गई थी जिसमें 600000 से अधिक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. इनमें सफल अभ्यर्थियों में से 45123 अभ्यर्थी 24 अप्रैल को आयोजित लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए और 14856 सफल हुए हैं. 14856 सफल अभ्यर्थियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 2213 सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पर चुने जाएंगे.

पढ़ें-बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.