BPSC Paper Leak: JAP ने बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला फूंका

author img

By

Published : May 9, 2022, 6:11 PM IST

BPSC President effigy in Patna
BPSC President effigy in Patna ()

बीपीएससी पेपर लीक मामले को लेकर जाप ने पटना में विरोध-प्रदर्शन (Jap demonstration in Patna in BPSC paper leak case) किया. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी के चेयरमैन का पुलता फूंका और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें सस्पेंड करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक (67th BPSC Paper Leak) होने को लेकर बिहार में विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार पर हमलावर हो गयी है. इसे लेकर लगातार बयानबाजी और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पटना के कारगिल चौक पर जन अधिकार पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला फूंका (Jaap burns BPSC President effigy in Patna). इसके साथ ही जाप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीपीएससी के चेयरमैन को सस्पेंड करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak पर बोले अभ्यर्थी- 'अंदर से टूट गए हैं, ऐसा लग रहा है कि हम पर सुसाइडल अटैक हुआ है'

CBI जांच की मांग: दरअसल, बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष सरकार को घेरने में जुट गया है. दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने पटना के कारगिल चौक पर बीपीएससी के चेयरमैन का पुतला जलाया. प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के युवा अध्य्क्ष गौतम आनंद ने बताया कि सरकार के इशारे पर अधिकारियों द्वारा परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करवाया गया है. इसकी जांच सीबीआई से करवाई जाये.

देखें वीडियो

'दूर दराज से छात्र परीक्षा देने आए थे. ऐसे छात्रों को सरकार 5000 रुपये अविलंब मुआवजा देने का काम करे. बीपीएससी का नाम ही बदल देना चाहिए. हमने तो पहले भी कहा था बिहार राज्य लीक आयोग के नाम से इसका नाम रख देना चाहिए. बीपीएससी की कोई भी परीक्षा शेड्यूल पर नहीं होती है. बार-बार रद्द कर दिया जाता है. अब तो परीक्षा प्रश्न पत्र ही लीक हो गया. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. इससे बड़ी दुखद घटना क्या हो सकती है. सिस्टम में कोई ना कोई आदमी बैठा है जो बार-बार इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है.'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

इससे पहले अन्य विपक्षी दलों ने नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक (67th BPSC Paper Leak) मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav On BPSC Paper Leak) ने कहा कि पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है, निंदनीय है. हम सबको छात्रों के साथ जो भी हुआ उसका दर्द है. जब बीपीएससी का पेपर लीक हो रहा है तो कल्पना कीजिए कि और संस्थानों का क्या हाल होगा.

ये भी पढ़ें: 67वीं BPSC पेपर लीक मामला: एक्शन में सीएम नीतीश, जांच में तेजी लाने के निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.