ETV Bharat / city

धनतेरस पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल, शुभ मानी जाती है वाहनों की खरीदी

author img

By

Published : Nov 2, 2021, 5:03 AM IST

धनतेरस और दीपावली पर्व के लिए दो और चार पहिया गाड़ियों के डीलरों ने तैयारियां जोरों पर हैं. गाड़ियों के शोरूम सजे हुए हैं. डीलरों ने भरपूर स्टॉक की भी व्यवस्था कर ली है. इस बार राजधानी पटना में ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 200 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

धनतेरस
धनतेरस

पटना: धनतेरस और दीपावाली (Automobile Market IN Dhanteras) को लेकर बाजार में रौनक है. कोरोना संक्रमण के चलते दो साल बाद राजधानी पटना का ऑटोमोबाइल बाजार भी इस बार दिवाली पर झूमने को तैयार है. धनतेरस पर वाहन उठाने के लिए एडवांस बुकिंग हो गई थी. आज कई गाड़ियों की डिलीवरी चल रही है. शोरूम पहुंचकर लोगों ने पहले ही टोकन मनी जमा कर दिया था. अब धनतेरस पर पसंदीदा कलर का वाहन लोग ले रहे हैं. ग्राहकों के रुझान को देखकर ऑटोमोबाइल से जुड़े कारोबारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : दीपावली में चॉकलेट गिफ्ट करने का बढ़ रहा है ट्रेंड, जानिये क्यों...

ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों के एजेंसियों का जायजा लिया तो पाया कि इस बार एजेंसी मालिकों की उम्मीद पहले की अपेक्षा ज्यादा है. इस साल गाड़ियां भी ज्यादा बिकने की उम्मीद है. लेकिन एजेंसी के द्वारा जितनी बुकिंग की गई है वह इस बार स्टॉक कम होने के कारण कस्टमर को धनतेरस के दिन उतनी गाड़ी नहीं दे पायेंगे. लेकिन इस फेस्टिव सीजन में पिछले साल की अपेक्षा धन की वर्षा ज्यादा होने के आसार हैं.

देखें वीडियो

बाजार में इस बार इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिमांड भी काफी बढ़ी हुई है. इस धनतेरस ऑटोमोबाइल कारोबार में सबसे ज्यादा बूम इलेक्ट्रिक स्कूटी में आया है. ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इन दिनों जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है इसलिए कस्टमर का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटी और सीएनजी कार की डिमांड काफी बढ़ी हुई है.

हीरो इलेक्ट्रिक शोरूम के मालिक सुशांत शेखर ने बताया कि हाल के दिनों में जिस तरह से पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है. जिससे सरकार भी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है. जिस कारण धनतेरस जितनी इलेक्ट्रिक स्कूटी की काफी बुकिंग हुई है. हांलाकि फिलहाल स्टॉक में इलेक्ट्रिक स्कूटी उतनी नहीं है जिस कारण से यह धनतेरस कुछ कस्टमर को नहीं मिल पाएगा. उनको दीपावली के बाद तक डिलीवर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: संक्रमण संकट के बाद बाजारों में लौटी रौनक.. ग्राहकों में उत्साह, बेहतर कारोबार की उम्मीद

वहीं, मारुति सुजुकी शोरूम के मैनेजर रवि ने बताया कि पिछले कई सालों की अगर बात करें तो इस बार ऑटोमोबाइल के बाजार में गिरावट आई है. ग्राहक बढ़-चढ़कर गाड़ी की बुकिंग कर रहे हैं, लेकिन फोर व्हीलर में सेमीकंडक्टर लगता है जो कि बाहर से आता है. जिस कारण से गाड़ी की बुकिंग तो हुई है लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी के कारण सभी कस्टमर को गाड़ी समय पर मिलने की उम्मीद कम है. इस बार सीएनजी गाड़ियों की डिमांड ज्यादा है.

बजाज एजेंसी के मैनेजर अभिषेक राज ने बताया कि ग्राहकों के लिए कंपनी के द्वारा ऑफर दिया गया है. लकी ड्रॉ कूपन भी है. जिसमें सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है. गाड़ी की बुकिंग जमकर हुई है. लेकिन स्टॉक में गाड़ी कम होने के कारण सभी कस्टमर को धनतेरस तक गाड़ी नहीं दे पाएंगे. लेकिन गाड़ी जितनी बुकिंग हुई है, ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार काफी संख्या में पटना वासी टू व्हीलर और फोर व्हीलर बुक किए हैं. लेकिन गाड़ी का स्टॉक में कमी होने के कारण सभी कस्टमर को एजेंसी इस धनतेरस के दिन डिलिवर नहीं कर कर पाएंगे. एजेंसियों के पास लंबी वेटिंग लिस्ट है महीनों दिन पहले से जो कस्टमर गाड़ी को बुक कराएं हैं उनको एजेंसी देने में सक्षम है और जो हाल के दिनों में गाड़ियों की बुकिंग की, उनको एजेंसी दीपावली के बाद तक डिलीवरी देगी.

इस धनतेरस में ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 150 से लेकर 200 करोड़ रुपए का बाजार होने की संभावना है. एजेंसी मालिकों का कहना है दिन प्रतिदिन गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है. दो पहिया वाहन हो या 4 पहिया वाहन लोग खुद का व्हीकल रखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : संक्रमण संकट के बाद बाजारों में लौटी रौनक.. ग्राहकों में उत्साह, बेहतर कारोबार की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.