ETV Bharat / city

बिहार में जंगलराज की वापसी पर बोली भाजपा- 'बुलडोजर मॉडल से होगा अपराध का खात्मा'

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:01 PM IST

अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता
अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए यहां योगी मॉडल लागू करने की मांग काफी जोरशोर से की जा रही है. भाजपा नेता भी खूब योगी मॉडल (Yogi model in Bihar) और बुलडोजर मॉडल लागू करने की मांग कर रहे हैं. भाजपा का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है लेकिन बुलडोजर मॉडल अगर बिहार में भी लागू हो जाए तो अपराध पर काबू पाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार में जंगलराज की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भले ही बिहार में सुशासन का दावा करते हैं लेकिन अपराधी इसे ठेंगा दिखा रहे हैं. हर रोज बिहार में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Bihar) नए रिकॉर्ड बना रही हैं. राज्य में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े हत्या की घटनाएं हो रही हैं. अपराध दमन में पुलिस को विशेष सफलता नहीं मिल रही है. आपराधिक घटनाओं में इजाफा ही हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 'सुशासन' में ताबड़तोड़ मर्डर से दहशत, डरे सहमे लोगों ने की बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं लेकिन राज्य में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में लगातार हत्या और लूट की घटनाएं हो रही हैं. भाजपा ने आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि बिहार में सुशासन है. अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा.

अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें: 'बिहार में योगी मॉडल' की मांग, BJP से JDU और RJD की राय जुदा

भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरीके से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों की लगाम कसी है और बुलडोजर मॉडल के जरिए वहां पर अपराध को नियंत्रित किया गया है. उसी तरीके से बिहार में भी बुलडोजर मॉडल के जरिए अपराध नियंत्रण किया जा सकता है. नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज स्थापित किया है. अगर बिहार में बुलडोजर मॉडल (Bulldozer Model will end Crime in Bihar) भी लागू हो जाए तो अपराध पर काबू पाया जा सकता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.