तेजप्रताप को मिला BJP नेता का साथ, कहा- 'लालू जी ने बड़े बेटे के साथ अन्याय किया'

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:21 PM IST

तेजप्रताप

'छात्र जनशक्ति परिषद' का गठन करने पर प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने तेजप्रताप यादव को बधाई दी है. साथ ही कहा कि लालू यादव ने बड़े बेटे के साथ नाइंसाफी की है. उनकी ये पूरी कवायद परिवार और पार्टी में स्वीकार्यता की है.

पटना: आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने अपना नया सामाजिक संगठन 'छात्र जनशक्ति परिषद' का गठन किया है. इस पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजप्रताप के साथ आरजेडी (RJD) में अन्याय हो रहा है. अपने वजूद को बचाने के लिए वे ऐसी कवायद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RJD में मचे घमासान के बीच नाराज तेज प्रताप ने बनाया 'छात्र जनशक्ति परिषद'

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (RJD President Lalu Prasad Yadav) ने सामाजिक न्याय का ढिंढोरा तो खूब पीटा, लेकिन वे अपने परिवार में ही न्याय नहीं कर सके.

निखिल आनंद का बयान

निखिल आनंद ने कहा कि पारिवारिक सदस्यों के बीच वरिष्ठता के लिहाज से लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप के लिए सम्मानजनक भूमिका तय नहीं की है, जिस वजह से ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अब बड़ी बेटी मीसा भारती और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को जबरन धकिया कर परिवार और राजनीति के सिस्टम से बाहर किया जा रहा है. परिवार और राजनीति की पूरी विरासत लालूजी ने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सौंप दी है.

निखिल आनंद ने कहा कि ऐसे में निश्चित तौर पर परिवार के उपेक्षित सदस्यों की कुंठा अभिव्यक्ति तो होनी ही है. अब जिनके साथ अन्याय हुआ है, वो अपने वजूद के लिए संघर्ष तो करेंगे ही. जाहिर सी बात है कि तेज प्रताप यादव इसी कुंठा अभिव्यक्ति के कारण कुछ नई कवायद बार-बार करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप ने STET उतीर्ण उम्मीदवारों से की मुलाकात, कहा- हम इतना मजबूर कर देंगे कि सरकार शहीद हो जाए

बीजेपी प्रवक्ता ने तेज प्रताप यादव पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो अपना नया संगठन बनाया है, वह छात्रों के नाम से बनाया है लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्होंने खुद अच्छी शिक्षा ठीक ढंग से नहीं प्राप्त की. अब बोगस विद्यार्थी भला छात्रों का संगठन चलाएगा क्या? तेज प्रताप यादव से कई बार सहानुभूति होने लगती है. वह सफल होते तो नहीं दिखते हैं, लेकिन उनके अपने वजूद स्थापित करने प्रयास के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.