ETV Bharat / city

BJP कला संस्कृति प्रकोष्ठ ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, लता मंगेशकर को किया गया याद

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 10:56 PM IST

बीजेपी कला संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उनके गीतों को गाकर (Tribute To Lata Mangeshkar) कलाकारों ने उन्हें नमन किया.

श्रद्धांजलि सभा
श्रद्धांजलि सभा

पटनाः स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वो अपनी गीतों के माध्यम से हमेशा जीवंत हैं. गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के द्वारा लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (BJP Art Culture Cell Paid Tribute To Lata Mangeshkar) किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा, बीजेपी के संगठन मंत्री भीखू भाई दलसनिया, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण सिंह समेत अन्य लोगों ने लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें- भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बिहार में इस आर्टिस्ट ने बालू पर उकेरी दीदी की तस्वीर

तमाम कलाकारों ने भी लता मंंगेशकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कलाकारों ने उनके गीतों को सुरीली आवाज में गाया और उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम खत्म होने के बाद कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों ने एक नारा दिया है कि जब तक यह सूरज चांद रहेगा, तब तक लता जी का नाम रहेगा. उनकी यादों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-फैन ने दी अनोखी श्रद्धांजलि! लता मंगेशकर की 1436 तस्वीरों से बना डाली पेंटिंग

हम लोग कलाकार हैं. यह जानते हैं कि जिस अमिट छाप को लता मंगेशकर ने दुनियाभर में छोड़ा है, वह कभी मिट नहीं सकता है. आज उन्हें याद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया. उनकी अनमोल गीतों को गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इसे भी पढ़ें- 'फिर मुलाकात हो ना हो' गीत गाते हुई फफक पड़ी बच्ची, लता जी की याद में थम नहीं रहे आंसू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.