ETV Bharat / city

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Nov 24, 2021, 7:06 AM IST

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

जदयू आज 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. लालू यादव दोपहर 2 बजे 6.5 टन के लालटेन का अनावरण करेंगे. पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान हो रहा है. आगे पढ़ें आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी.

JDU के '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम

जदयू आज 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम होगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री के रूप में 15 साल कार्यकाल पूरा (Nitish Kumar 15 Years As CM) होने पर कार्यक्रम हो रहा है. 11.30 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी.

RJD के प्रतीक चिह्न 'लालटेन' का अनावरण करेंगे लालू

पिछले कई दिनों से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रतीक चिह्न को स्थापित कर उसे फर्निशिंग टच देने का काम चल रहा है. लालू यादव दोपहर 2 बजे 6.5 टन के लालटेन का अनावरण (Lalu Will Unveil The Lantern) करेंगे. पार्टी की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के मौके पर लालटेन का अनावरण होगा.

पंचायत चुनाव: आठवें चरण का मतदान

राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण का मतदान हो रहा है. सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान जारी रहेगा. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण के तहत लोग वोट डाल रहे हैं. कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है. बैठक में भावी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. बिहार भाजपा के तमाम कार्यकर्ता जिला कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

पीएम से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दिल्ली दौरा कर रही हैं. ममता पीएम मोदी से मुलाकात (Mamata PM Modi Meeting) करेंगी. प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान ममता त्रिपुरा और बीएसएफ के क्षेत्राधिकार विस्तार का मुद्दा उठाएंगी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल आज कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को अपनी बैठक में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को मंजूरी दे सकता है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 24 -25 नवंबर को UP की यात्रा पर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) दो दिवसीय यात्रा पर यूपी जाएंगे. राष्ट्रपति 24 से 25 नवंबर तक उत्तर प्रदेश के कानपुर की यात्रा पर रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.