ETV Bharat / city

गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय के सभी रेंज स्तर पर फील्ड ऑफिस खोलने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 9:06 AM IST

बिहार में सभी रेंज स्तर पर पुलिस मुख्यालय के फील्ड कार्यालय खुलेंगे. गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी (Home Department approved the proposal of Field Office) दे दी है. इस खोलने की पहल शुरू हो गयी है. इसका उद्देश्य जिला से लेकर थाना स्तर की सशक्त मॉनिटरिंग करना है.

bihar police
bihar police

पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) फील्ड कार्यालय (Field Office of Police Headquarters) खोलने जा रहा है. इसका उद्देश्य अपराध नियंत्रण से लेकर बेहतर पुलिसिंग की अवधारणा लागू करना है. इसके तहत पुलिस के 12 रेंजों में सभी इकाइयां एक ही छत के नीचे होंगी. पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयां जैसे सीआईडी, ईओयू (Economic Offenses Unit), आधुनिकीकरण (Modernization of Police), विशेष शाखा (Special Branch of Police), कमजोर वर्ग समेत अन्य सभी विंग एक ही भवन में खुलेंगे. इसके लिए सभी भवनों में पांच से साढ़े पांच करोड़ की लागत से एक-एक भवन तैयार किया जायेगा. इन भवनों में सभी संबंधित विंगों के अलग-अलग अधिकारी बैठेंगे. गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब इसे लेकर काम शुरू हो गया है.

इसे शुरू करने का पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य जिला से लेकर थाना स्तर की सशक्त मॉनिटरिंग करना है. सभी रेंज में काम करने वाले इन फील्ड कार्यालयों की मदद से किसी आपराधिक घटना होने पर सभी विंग समुचित समन्वय बना कर तुरंत घटनास्थल तक पहुंच सकेंगे. छानबीन में तेजी आयेगी. इससे मामले का निबटारा जल्द होने के साथ ही अपराध पर भी प्रभावी तरीके से नियंत्रण हो सकेगा. वर्तमान में सभी एक दर्जन रेंजों में उनके क्षेत्र के आधार पर डीआइजी या आइजी बैठते हैं.

ये भी पढ़ें: वारंटी को पकड़ने के लिए छत फांद कर दुल्हन के कमरे में घुसी बिहार पुलिस, वीडियो वायरल

बिहार में 12 रेंज हैं. ये हैं- सेंट्रल रेंज (पटना और नालंदा), गया (गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद और अरवल), तिरहुत (मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी), मिथिला (दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर) और पूर्णिया रेंज (पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया). किसी अपराध का अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए सभी रेंज में एक-एक क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब खोले जायेंगे. वर्तमान में ऐसे तीन लैब पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में हैं. इन्हें भी जल्द ही सभी 12 रेंज में खोला जायेगा.

ये भी पढ़ें: अपनी ही पुलिस पर खूब बरसे विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा, कहा- 'लखीसराय को चारागाह नहीं बनने देंगे'

इसके लिए अलग से सभी रेंज में करीब पांच करोड़ की लागत से एक-एक भवन बनायी जायेगी. भवन तैयार होने के बाद सभी लैब के लिए वैज्ञानिक से लेकर अन्य स्तर के कर्मियों की बहाली की जायेगी. बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सभी रेंज में फील्ड कार्यालय के साथ ही क्षेत्रीय फॉरेंसिक लैब की भी स्थापना की जायेगी. इसकी मंजूरी सरकार के स्तर से मिल गयी है. इससे प्रभावी और सशक्त पुलिसिंग करने में मदद मिलेगी. यह जिलों के लिए एक समुचित गाइड रूम की तरह काम करेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.