ETV Bharat / city

सरकार का आदेशः जल्द खाली करें अंबेडकर छात्रावास, नहीं तो की जाएगी जबरदस्ती

author img

By

Published : Oct 5, 2021, 5:58 PM IST

समाज कल्याण विभाग के सचिव और स्थानीय प्रशासन मंगलवार को पटना स्थित अंबेडकर छात्रावास पहुंचे. सभी छात्रों को छात्रावास खाली करने को कहा. यह भी कहा कि खाली नहीं करने पर जबरदस्ती छात्रावास खाली कराया जाएगा. इसके बाद से ही छात्र नाराज हैं. वे इसे तुगलकी फरमान बता रहे हैं.

अंबेडकर छात्रावास
अंबेडकर छात्रावास

पटनाः बिहार के पटना में अंबेडकर कल्याण छात्रावास (Ambedkar Hostel) से एससी-एसटी छात्रों को निकाला जा रहा है. इस कार्रवाई के लिए समाज कल्याण विभाग के सचिव और स्थानीय प्रशासन दबिश बना रहे हैं. इसका विरोध दलित छात्र कर रहे हैं. सुबे की सरकार ने पूरे बिहार में दलित छात्रावास को खाली कराने का आदेश जारी किया है. उसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग के पदाधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन की टीम मंगलवार को सुल्तानगंज थाना स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास पहुंची. उन्होंने सभी छात्रों को छात्रावास खाली करने का सख्त निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें- पटना में छात्रों ने घंटों किया अशोक राजपथ जाम, पुलिस ने NIT मोड़ के पास रोका

'जबतक हमारी वैकल्पिक व्यवस्था सरकार नहीं करेगी, तबतक हम छात्रावास खाली नहीं करेंगे. नीतीश सरकार दलित विरोधी सरकार है. वे नहीं चाहते हैं कि दलित छात्रों का विकास हो. सभी जगह परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसी स्थिति में छात्रावास खाली कराना उचित नहीं है. लेकिन सरकार तुगलकी फरमान जारी करती है. जो विरोध करता है, उसे जेल भेज देती है.' -करण कुमार, आक्रोशित छात्र

देखें वीडियो

राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्र एकजुट होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अधिकारी और प्रशासन को देख दलित छात्र एकजुट होकर प्रशासन और अधिकारी का विरोध करने लगे. उन्होंने कहा है कि हमारी वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. जब तक व्यवस्था नहीं होगी, हम लोग छात्रावास खाली नहीं करेंगे. चाहे परिणाम जो भी हो. यह सरकार दलित विरोधी है.

बता दें कि अंबेडकर छात्रवास को खाली करने का आदेश सरकार ने जारी किया है. आदेश में सैनिटाइजेशन कार्य का हवाला दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि छात्रावास खाली नहीं करने पर छात्रों के प्रमाणपत्र रद्द कर दिए जाएंगे. इस फरमान का छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब यह राजनीतिक रंग भी ले चुका है.

छात्रों के समर्थन में चिराग पासवान 23 सितंबर को अंबेडकर छात्रावास पहुंचे थे. जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रवास का निरीक्षण किया था. उन्होंने रामविलास पासवान की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया था. इसके बाद उन्होंने छात्रों की हितों को रखते हुए बिहार की नीतीश सरकार पर कई गंभी आरोप लगाए थे. चिराग पासवान ने बिहार को भ्रष्टाचार का बड़ा अड्डा बताया था.

यह भी पढ़ें- छात्रों के समर्थन में उतरे चिराग, बोले- 'ये तुगलकी फरमान, नहीं खाली होगा अंबेडकर छात्रावास'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.