ETV Bharat / city

कानून से नहीं होगा जनसंख्या पर नियंत्रण, बोले नीतीश कुमार- चीन का हाल देखिए

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:57 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 9:58 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Bill) की मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खरिज कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चाइना का हाल देखिए. बता दें कि बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने दो दिन पहले ही जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की थी. हालांकि, सहयोगी पार्टी जेडीयू ने इस डिमांड को खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर

पटना: संसद में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar On Population Control Bill) ने हर काम कानून बना देने से नहीं होता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने इस कानून पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा कि कहा कि केवल लड़कियों को शिक्षित करने से ही देश में आबादी वृद्धि को नियंत्रित करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: पूरे देश में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसे धर्म और राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं: गिरिराज सिंह

“जब सरकार में हमलोग आए थे तो प्रजनन दर 4.3 थी, जो अब घटकर तीन पर आ गई है. वर्ष 2012-13 में इसका पूरा अध्ययन कराया गया. पति-पत्नी में अगर पत्नी मैट्रिक पास है तब प्रजनन दर देश की और अपने यहां की भी दो थी. यदि पत्नी इंटर पास है तो जो देश की प्रजनन दर थी उससे भी थोड़ा कम हमलोगों के यहां थी. उसी समय लड़कियों को और शिक्षित करने का काम शुरू कराया, उसी का नतीजा है कि लड़कियां पढ़ने लगी हैं और अब प्रजनन दर राज्य में घटकर 4.3 से तीन पर आ गई है.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये जो काम हमलोग कर रहे हैं उसको जारी रखेंगे तो चार-पांच साल में प्रजनन दर दो पर आ जाएगी. सिर्फ नियम और कानून बना देने से कुछ नहीं होता है. चीन का ही पता कर लीजिए. वह चीन गए थे तो वहां भी इसके संबंध में अनुभव मिला था. उन्होंने कहा कि सबके अपने-अपने विचार है. हमारा इसपर अपना विचार है. सबको जागरूक कीजिए, तभी फायदा होगा. लड़की जब पढ़ लेगी तो सब ठीक होगा.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो अफगानिस्तान बन जाएगा देश: नीरज कुमार बबलू

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर नीतीश बनाम : जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दे पर बिहार में केंद्र बनाम राज्य के हालात नजर आ रहे हैं. कानून बनाने की वकालत करते हुए एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि सरकार जल्द इस कानून को लेकर आएगी. वहीं, बीजेपी के सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर बिल्कुल अलग राय दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'जो मुस्लिम नेता जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध करते हैं, वह जनसंख्या जिहाद करना चाहते हैं'

'भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी' : वहीं, बिहार में भाजपा के कई नेता लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की बात करते रहे हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह लगातार जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए, बल्कि इसे देश के चश्मे से देखना चाहिए. ऐसे में चीन की तरह एक यहां भी कड़ा कानून बनना चाहिए.

जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बोले मंगल पांडे: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey On Population Control Law) ने कहा कि बिहार में परिवार नियोजन को लेकर लगातार राज्य सरकार काम कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि क्या देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है कि नहीं तो उसका वह गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत पहले से परिवार नियोजन कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा है जिसके कारण यहां फर्टिलिटी दर में काफी गिरावट आई है.

क्यों जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण कानून? : मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि जातीय जनगणना के साथ बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून भी बनना चाहिए. बिहार में जो जनसंख्या विस्फोट हुआ है, उसे कंट्रोल किया जाए. बीजेपी नेता ने कहा कि सड़कों का निर्माण लगातार हो रहे, उनके लेन में बढ़ोतरी की जा रही है. लेकिन जनसंख्या वृद्धि के कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन रही है. बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून का बनना जरूरी है, जिससे विकास को लोग महसूस कर पाएं.

ये भी पढ़ें: 'जातीय जनगणना' और 'जनसंख्या नियंत्रण' पर NDA में उठने लगी 'चिंगारी', बोली RJD- 'हमारा स्टैंड क्लियर है'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Jun 6, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.