ETV Bharat / city

सीएम नीतीश कुमार आज मोकामा से शुरू करेंगे नई यात्रा, लोगों से सीधे साधेंगे संपर्क, माहौल की करेंगे पड़ताल

author img

By

Published : Mar 12, 2022, 6:58 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 8:56 AM IST

Nitish Kumar
Nitish Kumar

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज से एक नयी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) यात्रा के बाद अब मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधा संपर्क करेंगे. आज, 12 मार्च से 14 मार्च तक 3 दिन वे मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के कई इलाकों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन क्षेत्रों में लंबे समय तक सांसद रह चुके हैं. सीएम नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं.

पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार समय-समय पर यात्रा पर निकलते रहते हैं. संभवतः यह पहला मौका होगा जब नीतीश कुमार शनिवार से ऐसी यात्रा (Bihar CM Nitish Kumar new Yatra) पर निकल रहे हैं जिसमें वे आपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से सीधे संपर्क साधेंगे जिनसे उनकी मुलाकात बहुत कम या नहीं हो पाती है. ऐसे तो इस यात्रा को कोई आधिकारिक नाम नहीं दिया गया है, लेकिन इसे लेकर नीतीश कुमार के बेहद नजदीकी जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (JDU MLC Neeraj Kumar) का कहना है कि इसे यात्रा का नाम नहीं देना चाहिए. इसे कार्यकर्ता जनसंपर्क यात्रा कहा जा सकता है.

इस यात्रा के तहत वे 12 मार्च से 14 मार्च तक 3 दिनों में मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर के कई इलाकों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन क्षेत्रों में लंबे समय तक सांसद रहे हैं. इस क्षेत्र की जनता से उनका सीधा संपर्क लंबे अरसे हो रहा है. शनिवार, 12 मार्च को मोकामा से इसकी शुरुआत (CM Nitish Kumar districts tour) होगी. मोकामा के कई इलाकों में मुख्यमंत्री घूमेंगे. शाम तक मुख्यमंत्री पटना लौट आएंगे. 13 मार्च और 14 मार्च को भी अलग-अलग इलाकों में मुख्यमंत्री जाएंगे और लोगों से संपर्क साधेंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार की राजनीति पर भी पड़ेगा उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम का असर!

राजनीतिक जानकार इसे 2024 की तैयारी के रूप में देख रहे हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद विभिन्न माध्यमों से लोगों से संपर्क साधने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है. पार्टी में संगठन स्तर पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने जनता दरबार की भी शुरुआत की है और अब सीधे लोगों से जाकर मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी हो गई है.

नीरज कुमार सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उनका कहना है कि 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद भी नीतीश कुमार अपने उस पुराने संसदीय क्षेत्र को नहीं भूले हैं, जहां से पांच बार सांसद रहे और उन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई. बाढ़ संसदीय क्षेत्र से उनका लगाव किसी से छुपा नहीं है. बाढ़ से ही लोकसभा का चुनाव जीतकर वे केंद्र सरकार में मंत्री बने थे. उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री बने. बाढ़ ने उन्हें विशेष पहचान दी.

नीरज कुमार ने बताया कि इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का ऐसा स्वागत होगा जिसे देखकर वे हैरान रह जाएंगे. मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर यहां के लोगों में भारी उत्साह है. लोग बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. नीतीश कुमार बाढ़ के हर प्रखंड में जाएंगे और कार्यकर्ताओं और अपने चाहने वालों से मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: मणिपुर के नवनिर्वाचित विधायकों ने CM नीतीश से की मुलाकात, सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन

बाढ़ में नीतीश कुमार पंडारक के पोखर पर, घोसवारी डीह हाई स्कूल के पास, मोकामा रामपुर डुमरा हाई स्कूल के पास और अंत में पंडारक में रैली में जाएंगे. दरअसल, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने से पहले बाढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद थे. अब यह मुंगेर संसदीय क्षेत्र हो गया है. यहां से फिलहाल ललन सिंह सांसद हैं. नीतीश कुमार ने बाढ़ संसदीय क्षेत्र को लेकर कई बार अपना लगाव जाहिर किया है.

यह भी बताया जाता है कि नीतीश कुमार एक बार फिर अपने पुराने दौर को न सिर्फ याद करना चाहते हैं, बल्कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वास्तविकता समझना चाहते हैं. बाढ़ संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के बाद नीतीश कुमार नालंदा संसदीय क्षेत्र के हर प्रखंड में भी जाएंगे और कार्यकर्ताओं और पुराने मित्रों से लेकर बुजुर्गों तक से मुलाकात करेंगे. CM नीतीश कुमार 16 मार्च से 7 अप्रैल तक नालंदा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. खबर है कि इसके बाद पूरे बिहार का दौरा भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने बीजेपी को दी जीत की बधाई, कहा- '..अब राष्ट्रपति बनने का सपना देखने वाले क्या करेंगे?'

नालंदा में नीतीश कुमार 16 मार्च 2022 प्रखंड – चंडी, नगरनौसा, थरथरी, 17 मार्च 2022 प्रखंड – रहुई, हरनौत, 1 अप्रैल 2022 प्रखंड – हिलसा, कराय परसुराय, परवलपुर, 2 अप्रैल 2022 प्रखंड – कतरीसराय, सरमेरा, बिंद, अस्थावां, 03 अप्रैल 2022 प्रखंड – वेन, नूरसराय, बिहारशरीफ, 05 अप्रैल 2022 प्रखंड – एकंगरसराय, इस्लामपुर, 06 अप्रैल 2022 प्रखंड – राजगीर, सिलाव, गिरियक का दौरा करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Mar 12, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.