ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा बोले- काशी का नया स्वरूप भारत के लिए गौरव का दिन

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:52 PM IST

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath Mandir) के नये स्वरूप को भारत के लिए गौरव का दिन बताया. उन्होंने कहा कि मानव जाति के कल्याण के लिए काशी मोक्ष का स्थल है. लोग इसे वर्षों तक याद रखेंगे.

Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha
Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की देखरेख में काशी विश्वनाथ का नया स्वरूप (Kashi Vishwanath New look) आज सबके सामने आ गया है. काशी के नए स्वरूप (Kashi Vishwanath Corridor) पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) का कहना है कि प्रधानमंत्री लगातार भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने में लगे हैं. देश दुनिया में भारतीयों के लिए आज गौरव का दिन है.

ये भी पढ़ें: CM ने शिक्षा मंत्री को लगाया फोन, कहा- 'बेगूसराय से एक ही तरह के मामले आए हैं.. तुरंत देखिये'

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मानव जाति के कल्याण के लिए काशी मोक्ष का स्थल है. लोग इसे वर्षों तक याद रखेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने काशी में हो रहे कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर अपने सरकारी आवास पर देखा है और इसे अद्भुत बताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह राष्ट्रीय भावना को प्रकट करने का अद्भुत क्षण है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और हरियाणा के डिप्टी स्पीकर ने भी पूरे कार्यक्रम को स्क्रीन पर देखा.

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से बातचीत.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'हर हर महादेव' के नारे से की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि काशी तो काशी है. काशी अविनाशी है. यहां एक ही सरकार है. जिनके हाथों में डंबरू है, उनकी सरकार है. जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हो, उसे कौन रोक सकता है. काशी में जो कुछ होता है, महादेव की इच्छा से होता है और आज जो कुछ भी हुआ, महादेव ने ही किया.

उन्होंने भोजपुरी में कहा कि उनकी इच्छा के बगैर एक पत्ता तक नहीं हिल सकता है. जब भी बाबा को अपनी शक्ति दिखानी होती है, तब काशी के लोग ही माध्यम होते हैं. कोरोना के काल में भी महादेव ने यहां काम रोकने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: आज अधिकारियों पर काफी गरम दिखे CM नीतीश, जनता दरबार में कई बार लगा दी क्लास

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.