ETV Bharat / city

पटना: हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 1:13 PM IST

हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर

नालन्दा मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा बाधित कर सरकार और मेडिकल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 'बिहार सरकार हाए-हाए' के नारे भी लगाए. वहीं, उन्होंने मांग नहीं मानने पर सरकार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है

पटना: बिहार जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नालन्दा मेडिकल कॉलेज में धरने पर बैठे सैंकड़ों जूनियर डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डॉक्टरों ने मांग नहीं पूरी होने पर लंबे समय तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है.

लगाए सरकार विरोधी नारे
नालन्दा मेडिकल कॉलेज में हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा बाधित कर सरकार और मेडिकल प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 'बिहार सरकार हाए-हाए' के नारे भी लगाए. उन्होंने मांग नहीं मानने पर वृहत्तर आंदोलन की चेतावनी दी है.

हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टर, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था

स्वास्थय व्यवस्था चरमराई
गौरतलब है कि 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य के सभी सोमवार सुबह 8 बजे के बाद से डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टरों की हड़ताल के बाद से राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Patna
इलाज के लिए भटकते मरीज

इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं रहेंगी बंद
जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल के कारण राज्य के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी. बता दें कि राज्य के कई जिलों में बाढ़ के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. तो दूसरी तरफ डेंगू के कहर से राज्य की जनता काफी डरी हुई हैं. ऐसे में डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से राज्य में चिकित्सा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.

Patna
नारेबाजी करते डॉक्टर

आइजीआइएमएस और एम्स में खुलेगी ओपीडी
वैसे इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और एम्स में ओपीडी अपने निर्धारित समय पर चलेगी. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए मरीज सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां सभी बीमारियों के इलाज के लिए मरीज आ सकते हैं.

Patna
जानकारी देते जेडीएस अध्यक्ष रविरंजन कुमार
Intro:आज पूरे बिहार में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से बिहार के सभी मेडिकल अस्पताल में हड़ताल है।जूनियर डॉक्टर अपने आठ सूत्री मांगों के साथ आज सुवह से नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में धरना पर वैठ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।


Body:जबतक बिहार सरकार हमारी माँग नही पूरी करेगी जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वैनर तले जूनियर डॉक्टर का हड़ताल जारी रहेगा।आज नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य सेवा बाधित कर सरकार और मेडिकल प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।


Conclusion:स्टोरी:-जूनियर डॉक्टर का प्रदर्शन।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-23-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,सुवे के सभी कॉलेज मेडिकल अस्पताल में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के वैनर तले जूनियर डॉक्टर का हड़ताल जारी है आज दर्जनों जूनियर डॉक्टर आठ सूत्री मांगों के साथ बिहार सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ धरना पर वैठ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया,और मांग किया कि जबतक सरकार आठ सूत्री मांगों को पूरा नही करेगी जूनियर डॉक्टर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगा।क्योंकि सरकार के मिलते आस्वाशन से जूनियर डॉक्टर परेसान हो गये।आज नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुवह से ही आउटडोर सेवा बाधित साथ हो ऑपरेशन सेवा बाधित कर जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
बाईट(रविरंजन कुमार-जेडीएस अध्य्क्ष बिहार नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.