ETV Bharat / city

जब जमीन से निकलने लगा पेट्रोल, लूटने के लिए लोगों ने मचाई होड़

author img

By

Published : Nov 19, 2019, 1:37 PM IST

जब जमीन से निकलने लगा पेट्रोल

सोमवार रात तेल चोरों ने प्वाइंट नंबर 54 के पास तेल की लाइन को खोदने के बाद यहां कई लीटर तेल चोरी कर किया. वहीं, सुबह होने पर किसी ग्रामीण ने खेत के पास बने गड्डे से तेल रिसता देखा. जिसके बाद देखते ही देखते वहां तेल की लूट मच गई.

पटना: बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र में सरवनपुर नया टोला के पास सोमवार रात तेल चोरों ने बरौनी-कानपुर पेट्रोल पाइप लाइन के पास गड्ढा खोदकर तेल चोरी की. सुबह होने पर ग्रामीणों ने गड्ढे से तेल निकलता देखा तो वहां तेल की लूट मच गई.

इसी बीच किसी ने फोन कर पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीण बर्तन और डब्बा छोड़कर मौके से भाग निकले.

Patna
खेत में फैला पेट्रोल

तेल रिसता देख लूटने लगे ग्रामीण
बता दें कि बाढ़ अनुमंडल के सरवनपुर नया टोला के पास बरौनी-कानपुर पेट्रोल लाइन है. जानकारी के अनुसार सोमवार रात तेल चोरों ने प्वाइंट नंबर 54 के पास तेल की लाइन को खोदने के बाद यहां कई लीटर तेल चोरी कर किया. वहीं, सुबह होने पर किसी ग्रामीण ने खेत के पास बने गड्ढे से तेल रिसता देखा. जिसके बाद देखते ही देखते वहां तेल की लूट मच गई. जिसने भी सुना बर्तन और डब्बा लेकर रिसाव स्थल पर पहुंच गया. इसी बीच किसी ने फोन कर अथमलगोला थाने में मामले की जानकारी दे दी. सूचना पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण बर्तन और डब्बे छोड़कर मौके से भाग निकले. वहीं, तेल चोरी के सूचना पर पहुंचे अधिकारी लीकेज को दुरुस्त करने में जुटे हैं.

पेश है रिपोर्ट

लीकेज को दुरुस्त करने में जुटे कर्मी
मौके पर पहुंचे लाइनमैन जगदीश राय ने बताया कि किसी ने प्वाइंट नंबर 54 के पास पेट्रोल लाइन खोदकर तेल चोरी किया है. परियोजना अधिकारी को मामले की जानकारी दे दी गई है. वहीं, विभाग के कर्मी पाइपलाइन से हो रहे रिसाव को बंद करने में जुटे हैं.

Patna
सूचना पर पहुंची पुलिस
Intro:Body:

PETROL


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.