ETV Bharat / city

...जानिए आखिर क्यों बिहार दिवस कार्यक्रम से नाराज होकर चले गए अवधेश नारायण सिंह?

author img

By

Published : Mar 23, 2022, 7:06 AM IST

Awadhesh Narayan Singh
Awadhesh Narayan Singh

विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह नाराज होकर बिहार दिवस कार्यक्रम 2022 के मुख्य कार्यक्रम से निकल गए. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना : गालिब का एक बहुत मशहूर शेर है.. 'बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले. बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले.' शायर की यह पंक्तियां विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह पर सटीक बैठती है. मौका था बिहार दिवस का और स्थान था गांधी मैदान. अवधेश नारायण सिंह यहां से नाराज होकर निकल गए. आइये आपको बताते हैं इसके पीछे कारण क्या रहा?

ये भी पढ़ें - बिहार दिवस पर गांधी मैदान में रंगारंग कार्यक्रम, 500 ड्रोन से लेजर शो बना आकर्षण का केंद्र तो कैलाश खेर ने बांधा समां

कोई सीट रिजर्व नहीं थी : दरअसल, अवधेश नारायण सिंह बिहार दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. सबसे पहले वह मंच पर पहुंचे. यहां पर कोई भी कुर्सी उनके लिए नहीं लगायी गयी थी. इसके बाद वह वीवीआईपी दीर्घा में पहुंचे. पर यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. यहां भी उनके लिए कोई सीट रिजर्व नहीं थी. इसके बाद वह नाराज होकर बाहर निकल गए.

कार्यक्रम शुरू होने से पहले निकले बाहर : बाहर दिवस कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले ही अवधेश नारायण सिंह गांधी मैदान छोड़कर चले गए. उनसे जब इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी नहीं पहुंचे थे.

कहां कौन बैठे थे ? : बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) पर राज्य में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुख्य समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी मंच पर मौजूद रहे. जबकि नीचे वीवीआईपी दीर्घा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार सहित कई विधायक और एमएलसी मौजूद दिखे.

'बिहार में हर क्षेत्र में विकास': गांधी मैदान में मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत गंगा नदी के जल को चार महीने के लिए गया, बोधगया, नवादा और राजगीर पहुंचाये जाने की योजना है. बरसात के पहले इसे जमीन पर उतारने की कोशिश की जा रही है. मानसून के समय चार महीने गंगा नदी का जल इन शहरों में ले जाया जाएगा और आम लोगों को 12 महीने जल उपलब्ध कराया जाएगा.

ड्रोन शो आकर्षण का केंद्र: गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ड्रोन शो समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. 500 ड्रोन की मदद से लेजर शो दिखाए गए. कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के तीन साल बाद इस बार यह आयोजन हो रहा है. वहीं, गांधी मैदान में लगे ऊर्जा विभाग के पवेलियन में पुराने मीटर और स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अंतर को दिखाया जा रहा है. स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर जो अफवाहें हैं, उस बारे में लोगों के सवाल का जबाव भी दिया जा रहा है. साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को भी बताया जा रहा है.

कैलाश खेर की संगीतमय प्रस्तुति: बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 और 24 मार्च यानी तीन दिनों तक चलेगा. पहले दिन गायक कैलाश खेर की संगीतमय प्रस्तुति हुई. उन्होंने 'तेरी दीवानी', 'अल्लाह के बंदे' और 'रब्बा इश्क ना होवे' तक एक से बढ़कर एक गाने गाकर समां बांध दिया. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. आपको बता दें कि इस 3 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह की भी गायिकी सुनने को मिलेगी. इसके साथ ही एसकेएम में मेहमूद फारुखी कर्ण कथा सुनाएंगे. जबकि अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को गजल गाते हुए आप सुन सकेंगे. ठुमरी गाने सुरेन्द्र शर्मा भी आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Diwas 2022: 110 साल का बिहार, जानें महान शख्सियतों ने कैसे दिलाई प्रदेश को अलग पहचान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.