ETV Bharat / city

पूर्णिया हत्याकांड पर मंत्री लेसी सिंह के बचाव में उतरे अशोक चौधरी, कहा- 'दोहरी राजनीति करते हैं तेजस्वी'

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 1:38 PM IST

अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार
अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

पूर्णिया में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह हत्याकांड मामले में सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की और इस मामले में मंत्री लेसी सिंह को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर.

पटना: नेता प्रतिपक्ष बिहार (Leader of Opposition Bihar) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर से मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है. तेजस्वी यादव के आरोप पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary ) ने पलटवार करते हुए कहा कि जब तेज प्रताप और खुद तेजस्वी यादव पर जब आरोप लगा था तो वो अपने को पाक-साफ बता रहे थे और सरकार में एक मंत्री के ऊपर बिना जांच किए आरोप लगा रहे हैं, इस मामले में तेजस्वी यादव दोहरी राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कानून व्यवस्था पर बोले तेजस्वी- 'सही से जांच हो तो पूरी नीतीश कैबिनेट जेल में होगी'

दरअसल, बिहार के पूर्णिया (Purnea) में पूर्व जिला परिषद सदस्य विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह हत्याकांड (Murder in Purnea) में जेडीयू नेता और मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh) का नाम सामने आने के बाद से सियासत गरमा गई है. गौरतलब है कि इस हत्याकांड में तेजस्वी यादव की ओर से मंत्री लेसी सिंह को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें- मुखिया का चुनाव हार गयीं RJD सुप्रीमो लालू की बहू!
तेजस्वी यादव के आरोप पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि- 'जब तेज प्रताप और खुद तेजस्वी यादव पर जब आरोप लगा था तो उन्होंने किस तरह का बयान दिया था और आज किस तरह का बयान दे रहे हैं. तेजस्वी यादव दोहरी राजनीति करते हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है जो जांच आएगा उस पर कार्रवाई होगी.'

ये भी पढ़ें- बोले नीतीश के मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'शराब का नाम भी बिहार में सबको भूलना होगा'
आपको बता दें कि मृतक रिंटू सिंह के मर्डर मामले में मृतक की पत्नी अनुलिका सिंह और पिता मनोज कुमार सिंह ने धमदाहा से जेडीयू विधायक और बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए मृतक के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग की है.

इधर, विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें देखा जा रहा है कि एक युवक दौड़ते हुए आता है और रिंटू सिंह को गोली मारकर भागता है. वह युवक दोबारा लौटता और फिर रिंटू सिंह को गोली मारता है.

ये भी पढ़ें- पुलिस का बड़ा अभियान, हजारों लीटर देसी शराब नष्ट, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर आपस में भिड़े 2 मुखिया प्रत्याशी, RJD एमएलसी सुबोध राय के चाचा समेत 3 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.