ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: पटना के तीन प्रखंडों में चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 9:42 PM IST

पांचवें चरण का चुनाव
पांचवें चरण का चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव पटना जिला के धनरूआ, खुसरूपुर एवं संपतचक में 24 अक्टूबर को होना है. डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की बात कही है.

पटना: पटना जिले के तीन प्रखंडों में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण का मतदान 24 अक्टूबर को होना है. इसके तहत धनरूआ, संपतचक एवं खुसरूपुर प्रखंडों में सुबह 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक मतदान होगा. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराया जायेगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. 26 एवं 27 अक्टूबर को मतगणना होगा.

इन्हें भी पढ़ें- धनरूआ में पांचवें चरण की चुनाव तैयारी पूरी, गड़बड़ी होने पर होगी सख्त कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार धनरूआ प्रखंड अंतर्गत 19 पंचायत हैं, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 28, जिला परिषद सदस्यों की संख्या 3, वार्ड सदस्यों की संख्या 260 एवं पंच के 163 पद है. प्रत्येक पंचायत को सेक्टर में विभक्त किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में दो पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.

इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: पांचवें चरण के लिए EVM लेकर बूथ की ओर रवाना हुए मतदानकर्मी

धनरूआ में 19 सेक्टर, 38 सेक्टर पदाधिकारी, पीसीसीपी की संख्या 143 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. धनरूआ प्रखंड में कुल 281 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 14 9606 है, जिसमें पुरुष मतदाता 76 757 तथा महिला मतदाता 72 846 एवं थर्ड जेंडर 3 है. वज्रगृह व मतगणना केंद्र प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मसौढ़ी में बनाया गया है.


खुसरूपुर प्रखंड अंतर्गत 7 पंचायत हैं, जिसमें पंचायत समिति सदस्य की संख्या 10, जिला परिषद सदस्य की संख्या 1, वार्ड 97 और पंच के 65 पदों के लिए मतदान होगा. प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 111 है. चुनाव में सेक्टर की संख्या 7 है. सेक्टर पदाधिकारी की संख्या 14, पीसीसीपी की संख्या 59 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.

खुसरूपुर प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 61919 है, जिसमें पुरुष मतदाता 31919, महिला मतदाता 29998, थर्ड जेंडर 2 है. वज्रगृह व मतगणना केंद्र महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुसरूपुर (मॉडल भवन) में बनाया गया है.


संपतचक प्रखंड अंतर्गत तीन पंचायत हैं, जिसमें पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 4, जिला परिषद एक, वार्ड का 39 और पंच के 21 पदों पर चुनाव होना है. संपतचक प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 50 है. सेक्टर की संख्या 3 है. पीसीसीपी की संख्या 25 के अतिरिक्त सुपर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती चुनाव में की गई है.

संपतचक प्रखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 25984 है, जिसमें पुरुष मतदाता 13693, महिला मतदाताओं की संख्या 12289 एवं थर्ड जेंडर 2 है. वज्रगृह व मतगणना केंद्र प्लस टू स्तरीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में बनाया गया है.

नोट: प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अभ्यर्थियों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी हो तो sec.bihar.gov.in और शिकायत या सुझाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.