आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह का पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर

author img

By

Published : May 27, 2022, 5:08 PM IST

Patna High Court

आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह का पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर (Justice Ahsauddin Amanullah transferred to Patna High Court) किया गया है. जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह के शपथ ग्रहण के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 27 हो जायेगी.

पटना: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) की तरफ से छह हाईकोर्ट जज के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है. इसमें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह (Andhra Pradesh High Court Judge Justice Ahsauddin Amanullah) का स्थानांतरण पटना हाईकोर्ट करने की सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सिफारिश की है. जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह के आने के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 27 हो जायेगी जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 53 है. जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह ने 10 अक्तुबर, 2021 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट: HC में 19 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी, वैशाली में पीडीएस डीलर बहाली का रास्ता साफ

पटना हाईकोर्ट में की है प्रैक्टिस: जस्टिस अहसाउद्दीन अमानुल्लाह का जन्म 11 मई, 1963 को हुआ था. उनके पिता का नाम नेहालुद्दीन अमानुल्लाह था. उन्होंने रसायन शास्त्र में आनर्स की डिग्री ली. पटना लॉ कालेज, पटना से उन्होंने लॉ की डिग्री ली. 27 सितम्बर, 1991 में कानून की प्रैक्टिस के लिए बिहार राज्य बार कॉउन्सिल में इनरोल हुए. उन्होंने पटना हाईकोर्ट में मुख्य रूप से प्रैक्टिस की. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्टिस की.

पटना से आंध्र प्रदेश हुए थे स्थानांतरित: उन्होंने संवैधानिक, सिविल, क्रिमिनल, टैक्स, लेबर व अन्य कई मामलों में वकालत की. उन्होंने स्टैंडिंग काउंसिल के रूप बिहार सरकार का पक्ष पटना हाईकोर्ट में रखा था. पटना हाईकोर्ट के जज के रूप में उन्होंने जून, 2011 में शपथ ग्रहण किया. उसके बाद वे आंध्र प्रदेश में जज के रूप स्थानांतरित होने तक पटना हाईकोर्ट में जज के पद पर कार्य किया. वे अक्टूबर, 2021, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज के रूप में पटना हाईकोर्ट से स्थानांतरित हुए थे.

ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद विजय कृष्ण और बेटे को पटना HC से बड़ी राहत, आजीवन कारावास की सजा से बरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.