ETV Bharat / city

विधानसभा का मानसून सत्र: सदन में सर्वश्रेठ विधायक के चयन पर चर्चा के दौरान विपक्ष के साथ JDU भी नदारद

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 8:06 PM IST

बिहार में बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा (All Is Not Well Between BJP And JDU in Bihar) है. आज विधानसभा में अजीब स्थिति पैदा हो गयी. दूसरे हाफ में जब सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन को लेकर चर्चा हो रही थी तो विपक्ष के साथ-साथ जदयू के सदस्यों ने भी सदन का बहिष्कार कर दिया. जिसको लेकर तरह-तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

पटना: बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon Session Of Bihar Legislature) का आज तीसरा दिन था. आज भी अग्निपथ योजना (Agneepath Protest In Bihar) पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया. बिहार विधानसभा में आज दूसरे हाफ में अजीब स्थिति पैदा हो गयी. पहले हाफ में हंगामे के बाद दो बार सदन को स्थगित करना पड़ा था लेकिन दूसरे हाफ में जब सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन को लेकर चर्चा हो रही थी तो विपक्ष के साथ-साथ जदयू के विधायकों ने भी सदन का बहिष्कार कर दिया. अब इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक

JDU के सदस्यों ने भी सदन का किया बहिष्कार : गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि जब सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाएगा तो विपक्ष सदन का बहिष्कार करेगा. लेकिन दूसरे हाफ में जिस प्रकार से सदन की कार्यवाही शुरू हुई और केवल दो मंत्री जदयू के पहुंचे थे. संभवत पार्टी का निर्देश नहीं मिला था लेकिन कुछ देर में दोनों मंत्री सुनील कुमार और शीला मंडल भी बाहर निकल गईं और एक भी जदयू का विधायक सदन में मौजूद नहीं था. केवल बीजेपी के विधायक ही सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन को लेकर जो चर्चा हुई उसमें शामिल थे.

विधानसभा की कार्रवाई कल तक स्थगित : बाता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर जदयू ने भी केंद्र सरकार से पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. बीजेपी-जदयू के बीच इस मुद्दे पर विरोधाभास अब साफ दिखने लगा है. जदयू के विधायक और मंत्री, मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) के विधानसभा स्थित चेंबर में बैठे रहे तो वहीं उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी भी सदन में नहीं गए. विपक्ष और जदयू सदस्यों की अनुपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ विधायक के चयन पर कुछ देर ही चर्चा चल सकी.

बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र : बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का आज तीसरा दिन था. आज भी अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) पर विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा लगातार विपक्ष से प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह करते रहे, लेकिन विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी जारी रही. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक सदन में अग्निपथ योजना पर बहस नहीं होगी, तब तक विपक्षी नेता सदन का बहिष्कार करेंगे. कल यानी बुधवार 29 जून को कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति के नीचे तमाम नेता धरना देंगे. विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

ये भी पढ़ें- मानसून सत्र: अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल, कार्य स्थगन पर बहस की मांग

ये भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र: NDA का मनोबल ऊंचा, विपक्ष भी है तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.