तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन का राजभवन मार्च, RJD की मांग- 'अग्निपथ योजना वापस लो'

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 6:45 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 11:55 AM IST

अग्निपथ योजना के विरोध में तेजस्वी आज करेंगे राजभवन मार्च

आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की ओर से राजभवन मार्च निकाला गया. इसमें आरजेडी और वामदलों के तमाम विधायक मौजूद रहे. वहीं, महागठबंधन का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से भी जाकर मिला. पढे़ं पूरी खबर...

पटना: महागठबंधन के विधायकों ने आज अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में राजभवन मार्च निकाला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की अगुवाई में सभी विधायक राजभवन मार्च में शामिल हुए. पहले सभी विधायक विधानसभा पहुंचे और वहां से राजभवन के लिए निकले. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर राज्यपाल से भी मिला. वहीं, आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो हम लोग राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम को वापस ले.

ये भी पढ़ें: बिहार के मंत्री का बड़ा बयान- अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले हैं 'आतंकवादी'

बता दें कि केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के ऐलान के बाद से देशभर में युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, विपक्षी पार्टियों ने भी केंद्र सरकार की इस योजना का जमकर विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर आज तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन के सभी विधायकों ने राजभवन मार्च निकाला.

  • #अग्निपथ योजना वापस लो!
    युवाओं का दमन बंद करो!
    सेना का राजनीतिकरण बंद करो!

    महागठबंधन का बेरोजगारी, युवाओं की अनदेखी और #अग्निपथ_योजना के विरुद्ध श्री @yadavtejashwi जी के नेतृत्व में विधानसभा से राजभवन मार्च: pic.twitter.com/Kv2m978dkd

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 22, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस मार्च में राजद के 76 विधायकों के साथ भाकपा माले के 12 सीपीआई के दो और भाकपा के दो विधायक मार्च में शामिल हुए. गौर करने वाली बात यह भी है कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर जब पार्टी ऑफिस में बैठक की गई थी तो एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमाम मीटिंग में पहुंचे थे. हालांकि इस मार्च में एआईएमआईएम के विधायकों ने दूरी बनाई. इस मुद्दे पर राजद सूत्रों का कहना है कि उनकी तरफ से एआईएमआईएम को कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है, लेकिन अगर वह इस मार्च में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत रहेगा.

पैदल मार्च को लेकर तेजस्वी यादव मंगलवार की शाम नई दिल्ली से पटना पहुंचे. बीते रविवार को ही नई दिल्ली में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि केंद्र सरकार की बिना सोचे समझे लाई गई योजनाएं टैकऑफ से पहले ही क्रैश हो जाती है. बीजेपी के लोग अंत में माफी भी मांग लेते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से यह भी कहा था कि युवाओं के साथ 4 वर्षीय मजाक ना करें. अपनी नीतियों को लेकर देश के युवाओं से माफी मांगे.

राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा महागठबंधन का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल
राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा महागठबंधन का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल

पढ़ें- बोले BJP विधायक : 'अग्निपथ' का विरोध करने वाले जेहादी

Last Updated :Jun 22, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.