ETV Bharat / city

अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच की बैठक का आयोजन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह हुए शामिल

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:46 PM IST

केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) ने अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक संघ शिक्षा मंच के कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर शिक्षा मंच के मुख्य संरक्षक अभय कुशवाहा (Chief Patron Abhay Kushwaha) ने कहा कि शिक्षा मंच के माध्यम से शिक्षक दिवस के समय प्रदेश के 10,000 शिक्षकों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है.

अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच की बैठक
अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच की बैठक

पटना: रविवार को राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित पटेल सेवा संघ भवन में अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच (All India Maurya Teacher cum Education Forum) की प्रदेश स्तर की विस्तारित बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शिक्षा मंच के मुख्य संरक्षक अभय कुशवाहा (Chief Patron Abhay Kushwaha) ने किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Union Minister RCP Singh) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कार्यक्रम में संघ के सदस्यों की संख्या बढ़ाने और शिक्षक दिवस के मौके पर 10,000 शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षाविदों को पुरस्कृत करने का लक्ष्य रखा गया.

ये भी पढ़ें: 45 साल से निशुल्क शिक्षा की अलख जगा रहे हैं रामेश्वर ठाकुर, शिव मंदिर प्रांगण में चलता है ये गुरुकुल

2015 में मंच की स्थापना: बैठक के बारे में जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच के मुख्य संरक्षक अभय कुशवाहा ने कहा कि इस मंच की स्थापना 2015 में की गई थी. उसके बाद से ही शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यह मंच काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब तक 25 सौ से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा मौर्य समाज के शिक्षाविदों को भी निरंतर समय पर सम्मानित किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी यह संगठन प्रदेश के 13 जिलों में काम कर रहा है और आज की बैठक में इसे विस्तारित कर पूरे प्रदेश भर में इसके विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: नालंदाः केंद्रीय मंत्री RCP सिंह बनवा रहे हैं भगवान शंकर का मंदिर, बोले- माता-पिता की इच्छा कर रहा हूं पूरी

गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा: अभय कुशवाहा ने बताया कि शिक्षा मंच से जुड़े शिक्षक समाज के गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देते हैं. शनिवार और रविवार के दिन शिक्षक स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर उनके जितने भी डाउट होते हैं, उन्हें क्लियर करते हैं. ऐसे शिक्षकों को यह मंच प्रोत्साहित भी करता रहता है. इसी के तहत आज की इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस साल शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक दिवस पखवाड़ा के दौरान प्रदेशभर से 10000 की संख्या में शिक्षकों, समाजसेवी और शिक्षा प्रेमियों के साथ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा मंच समाज में शैक्षणिक क्रांति लाने के लिए काम कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में छात्र बनेंगे रामयाण के पंडित, इस जिले में खुलेगा पहला Ramayan University

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.