पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) 7 सर्कुलर रोड बंगला में पूरी तरह से शिफ्ट हो गए हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मुख्यमंत्री ज्योतिषी से दिखाकर ही शनिवार को 7 सर्कुलर रोड के लकी बंगला में रहने आए हैं. नीतीश कुमार गाय पालने के भी शौकीन हैं. हर साल जब संपत्ति का ब्यौरा जारी करते हैं तो विशेष तौर पर गाय बछड़े का उसमें जिक्र करते हैं. मुख्यमंत्री आवास के गौशाला से मुख्यमंत्री के गाय और बछड़ों को 7 सर्कुलर रोड बंगला लाया गया है. मुख्यमंत्री के पास 17 गाय और बछड़े हैं और सभी को 7 सर्कुलर रोड बंगले में शिफ्ट करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- VIDEO में देखें... कैसे रातों-रात नये आशियाने में शिफ्ट हुए CM नीतीश, लकी 7 को बनाया HEAVEN
CM नीतीश के पास कई नस्लों की गाय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास कई अच्छी नस्ल की गाय (Nitish Kumar has many good breed cows) हैं. जर्सी गाय से लेकर देसी गाय भी सीएम के पास हैं. मुख्यमंत्री आवास एक अन्ने मार्ग में मरम्मत और निर्माण कार्य होना है उसके कारण मुख्यमंत्री 7 सर्कुलर रोड आवास में शनिवार को शिफ्ट कर गए हैं. उनके सामान को पिछले कई दिनों से लाया जा रहा था और गौशाला से सभी गायों को भी 7 सर्कुलर रोड बंगला लाया गया है. मुख्यमंत्री के पास 17 गाय और बछड़े हैं और सभी को 7 सर्कुलर रोड बंगला शिफ्ट करा दिया गया है.
नीतीश कुमार के लिए 7 नंबर लकी: 7 सर्कुलर रोड बंगला मुख्यमंत्री का लकी बंगला माना जाता है और इसलिए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से इसी बंगले में रहने का फैसला किया है. ऐसे तो जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद नीतीश कुमार इसी बंगले में पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर रहने आए थे और इसी बंगले में रहते हुए जीतनराम मांझी से विवाद होने के बाद सीएम की कुर्सी फिर से वापस ली थी और 2015 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़े और फिर से मुख्यमंत्री इसी बंगले में रहते हुए बने थे, लेकिन मुख्यमंत्री के लिए एक अन्ने मार्ग भी चिन्हित है और इसलिए नीतीश कुमार को एक अन्ने मार्ग में शिफ्ट होना पड़ा था.
नीतीश कुमार का बंगला मोह: हालांकि, इस बंगला का मोह नीतीश कुमार छोड़ नहीं पा रहे हैं. यह इसी से पता चलता है कि मुख्य सचिव दीपक कुमार के अवकाश प्राप्त करने के बाद से ही यह बंगला किसी को आवंटित नहीं किया गया और मुख्यमंत्री के लिए सुरक्षित रखा गया. ऐसे तो मुख्यमंत्री आवास में मरम्मती और निर्माण कार्य के कारण ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिफ्टिंग की बात कही जा रही है, लेकिन कई तरह के कयास भी लग रहे हैं.
बंगले को लेकर कयासों का दौर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन दिनों जिस प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं, उसको लेकर भी चर्चा है. खासकर लालू परिवार के इफ्तार पार्टी में जाकर चौंका दिया था. अमित शाह से भी मिले हैं और इन सब के बाद मुख्यमंत्री 7 सर्कुलर रोड बंगला में शिफ्ट हुए हैं. ऐसे में देखना है कि केवल मरम्मत कार्य तक मुख्यमंत्री इस बंगला में रहते हैं या फिर आगे की सियासत यहीं से करते हैं. ऐसे मुख्यमंत्री का सारा सामान 7 सर्कुलर रोड बंगला में अब आ गया है और उनके गाय को भी अब ले आया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP