ETV Bharat / city

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में वकीलों की हड़ताल खत्म, कल से न्यायिक कार्य शुरू करेंगे अधिवक्ता

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:32 PM IST

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में पिछले 24 दिनों से जारी वकीलों की हड़ताल खत्म कर दी गई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा (District and Sessions Judge Sunil Dutt Mishra) की पहल पर अधिवक्ताओं ने हड़ताल खत्म कर दिया है. अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों पर विचार करने का आश्वासन मिला है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वकीलों की हड़ताल खत्म
वकीलों की हड़ताल खत्म

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में लगातार 24 दिनों से चल रहे मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masourhi Civil Court) के अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म (Advocates Strike Ends in Masourhi) हो गई है. वकीलों ने मंगलवार से हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. बुधवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें- नालंदा-शेखपुरा बॉर्डर पर बड़ा हादसा: रॉन्ग साइड में घुसे हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

छह सूत्री मांगों को लेकर लगातार मसौढ़ी सिविल कोर्ट के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे थे. मसौढ़ी अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पहल पर पर 24 दिनों से चल रहे हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है.


'जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने संघ के पदाधिकारियों से न्यायिक कार्य को बहिष्कार समाप्त करने का आग्रह किया है. बाद में विभिन्न मांगों पर विचार करने का भरोसा जताया है और बुधवार से न्यायिक कार्य को शुरू किया जाएगा.' - महेंद्र सिंह अशोक, अध्यक्ष, मसौढ़ी सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन

ये भी पढ़ें- वाल्मीकिनगर में CM नीतीश कुमारः बोट सफारी का हुआ उद्घाटन, शाम में होगी कैबिनेट की बैठक

मसौढ़ी सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी है. गौरतलब है कि छह सूत्री मांगों को लेकर अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए थे. वहीं, मुवक्किलों के बीच हड़ताल परेशानी का सबब बना हुआ था और आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पहल पर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई है. अधिवक्ताओं की विभिन्न मांगों पर विचार करने की पहल हो गई है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक, महासचिव अजीत कुमार, सत्येंद्र पासवान, कृष्ण मोहन प्रसाद यादव शामिल रहें.

ये भी पढ़ें- Madhubani Crime News: पंजाब नेशनल बैंक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट

ये भी पढ़ें- बसपा सांसद दानिश अली कोरोना संक्रमित, कल संसद की कार्यवाही में लिया था हिस्सा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.