ETV Bharat / city

भ्रष्ट इंजीनियर संजय कुमार के लॉकर से 78 लाख के जेवरात बरामद, 5 करोड़ मिले थे कैश

author img

By

Published : Sep 3, 2022, 7:03 AM IST

भ्रष्ट इंजीनियर संजय कुमार के लॉकर को जब खोला गया तो वहां से 78 लाख से ज्यादा के जेवरात बरामद किए गए. बता दें कि इससे पहले संजय कुमार के ठिकानों से 5 करोड़ कैश की बरामदगी हुई थी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

Corrupt Engineer Sanjay Rai Etv Bharat
Corrupt Engineer Sanjay Rai Etv Bharat

पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में लॉकरों को खंगाला गया. निगरानी थाना कांड संख्या 43/2022 के तहत संजय कुमार राय कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग (Engineer Sanjay Kumar Rai) प्रमंडल किशनगंज के पटना स्थित बैंक के लॉकरों की तलाशी ली गई है. जिसमें तलाशी के दौरान उनके लॉकर से सोने और डायमंड के आभूषण बरामद किये गये हैं. जिसका वजन लगभग डेढ़ किलो पाया गया है. इसकी कीमत 7837851 रुपए आंकी गई है.

ये भी पढ़ें - बिहार में घूसखोर इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर रेड, 5 करोड़ कैश बरामद


26 अगस्त को दर्ज किया गया था केस : बता दें कि निगरानी थाना कांड संख्या के 43/2022 दिनांक 26 अगस्त को संजय कुमार राय कार्यपालक अभियंता के खिलाफ दर्ज किया गया था. जिसके तहत आय से अधिक संपत्ति मामले में इनके ऊपर एक करोड़ 4 लाख 4 हजार 433 रुपये अधिक प्रत्यानुपतित धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

5 करोड़ से ज्यादा मिले थे कैश : ग्रामीण कार्य विभाग के धनकुबेर इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की (Corrupt Engineer Sanjay Rai) थी. पटना और किशनगंज में तीन ठिकानों पर हुई छापेमारी में 5 करोड़ 32 लाख नकद मिले थे. इसके अलावे बैंक लॉकर, जमीन के कागजात, सोने-चांदी भी मिले थे.

अभियंता के सहयोगी के पास भी मिली काली कमाई : छापेमारी में 5 करोड़ 32 लाख 38000 रुपए बरामद किए गए थे. वहीं एक डायरी बरामद की गई है, जिसमें रिश्वत के लेनदेन से संबंधित हिसाब-किताब लिखे गए हैं.संजय कुमार राय द्वारा अपने निजी व्यक्ति ओम प्रकाश राय के लिए किशनगंज में लिए गए किराए के मकान पर 3 करोड़ 2 लाख रूपये बरामद किया गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के किशनगंज स्थित आवास से 16 लाख रुपया, 13 महंगी घड़ी बरामद किया गया. जबकि इसी लेखा लिपिक के पटना के इंद्रपुरी में स्थित अपार्टमेंट से 80 लाख रुपया नगद और 17 लाख रुपए का जेवरात बरामद किया गया था. जबकि लिपिक के बैंक के अकाउंट तथा लॉकर के कागजात मिले थे.

किशनगंज में कार्यपालक अभियंता निकला घुसखोर : अन्य वित्तीय संस्थाओं में स्वयं पत्नी के नाम से 5 लाख निवेश किया गया है. इस तरह कुल संपत्ति 49 लाख रूपये बताई जा रही है. इस तरह निगरानी की कार्रवाई में इंजीनियर संजय कुमार राय के पास से पटना और किशनगंज स्थित आवास से कुल 4 करोड़ 30 लाख 38 हजार और उनके कार्यालय के लेखापाल खुर्रम सुल्तान के पटना और किशनगंज स्थित आवास से 96 लख रुपए बरामद किए गए थे.

ये भी पढ़ें - 2 किलो सोना... एक करोड़ कैश.... मिलिए बिहार के धनकुबेर सरकारी मास्टर साहब से

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.