ETV Bharat / city

फसल की रक्षा में बिहार में बह रहा किसानों का खून, 24 घंटे में 3 की हत्या

author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:11 PM IST

बिहार में पुलिस से अधीक अपराधियों की सक्रियता दिख रही है. अपराधियों पर अंकुश न होने से ताबड़-तोड़ हत्याएं हो रही है. पिछले कुछ दिनों हत्या, लूट और रेप की घटनाएं बढ़ गई है. अपराधियों द्वारा लगातार घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी जा रही है. इससे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के साथ-साथ पुलिस के आलाधिकारियों की भी परेशानी बढ़ गई है. देखें पूरी खबर

3 farmer murder in 24 hours in bihar
3 farmer murder in 24 hours in bihar

पटना: बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नालंदा, वैशाली और रोहतास में अपराधियों ने किसान की हत्या कर दी. तीनों जगह किसान को ही निशाना बनाया गया. नालंदा में तो हैवानों ने किसान की हत्या करने के बाद उसकी आंख तक निकाल ली.

पहली वारदात: नालंदा में किसान की हत्या, आंख निकाली

जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक किसान की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई और जाते-जाते अपराधियों ने किसान की आंख भी निकाल ली. हत्या के वक्त किसान अपने खलिहान में रखे धान की फसल की रखवाली कर रहे थे. मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी नरेश प्रसाद के रूप में हुई है.

देखें ये रिपोर्ट

दूसरी वारदात: वैशाली में खेत में मिली किसान की लाश

जिले के महुआ में बैंगन के खेत की रखवाली कर रहे एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना जिले मिर्जानगर की है. मृतक किसान बैंगन की अपनी खेती की रखवाली के लिए रात भर अपने खेतो में ही सोता था. रोज की तरह गुरुवार देर रात किसान मुखलाल अपने खेतो में रखवाली करने पहुंचा था और सुबह किसान की लाश खेतो के बीच मिली. किसान की हत्या चाकुओं से गोद कर की गई.

तीसरी वारदात: रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या

रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. शुक्रवार को घूरनपिपरा गांव निवासी किसान शशिकांत राय (32) गुरूवार की रात अपने खलिहान की रखवाली कर रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.

जनता पूछ रही - वादे का क्या हुआ मुख्यमंत्री जी?

जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के नेता हुआ करते थे तो प्रदेश में लालू-राबड़ी की सरकार के दौरान होने वाले अपराध की घटनाओं पर विपक्ष के तेवर आग उगलते थे. इतना ही नहीं सत्ता में आने के लिए बिहार की जनता को सुशासन का जो सपना उन्होंने दिखाया था, उसमें अपराध नियंत्रण प्रमुख मुद्दों में शामिल था. जनता पूछ रही है, आखिर उस वादे का क्या हुआ मुख्यमंत्री जी?

यहां आपको बता दें कि बिहार में कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार घिर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को आला अफसरों की बैठक ली थी और अपराध एवं अपराधियों को लेकर सख्ती करने के निर्देश दिए थे. फिलहाल इन तीनों वारदात को किसने और क्यों अंजाम दिया और इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

Last Updated :Dec 11, 2020, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.