ETV Bharat / city

बिहार के 24 नवनिर्वाचित MLC ने ली शपथ, समारोह में CM नीतीश और तेजस्वी यादव भी हुए शामिल

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:26 PM IST

बिहार विधान परिषद के 24 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों (24 Newly Elected MLC) ने आज शपथ ली. जिनमें एनडीए से बीजेपी 7, जेडीयू के 5 और रालोजपा के एक विधान पार्षद हैं. वहीं आरजेडी के 6, कांग्रेस के एक और चार निर्दलीय एमएलसी ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के उपसभागार में नवनिर्वाचित 24 एमएलसी ने शपथ ली. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित विधान पार्षदों को शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. 24 सदस्यों में से 4 सदस्य ऐसे हैं, जो निर्दलीय चुनाव जीतकर विधान पार्षद बने हैं, उन्होंने भी आज शपथ ली है.

ये भी पढ़ें- Bihar MLC Election Result: विधान परिषद चुनाव में थर्ड आकर भी उच्च सदन में टॉप पर JDU

'विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे': दोबारा चुनाव जीतकर आए जेडीयू के राधा चरण सेठ (JDU MLC Radha Charan Seth) ने कहा कि ''सरकार विकास का काम कर रही है और उस विकास के काम को आगे बढ़ाने का हम लोग काम करेंगे. साथ ही जनप्रतिनिधि की जो समस्या है वह भी सदन में उठाएंगे. जनप्रतिनिधि को सभी सुविधाएं मिले इसको लेकर भी हम सरकार से मांग करेंगे.''

'सरकार के समक्ष रखेंगे समस्याएं': वहीं, जेडीयू एमएलसी रीना यादव (JDU MLC Reena Yadav) ने कहा कि ''सरकार लगातार बिहार में काम कर रही है हम दोबारा चुनाव जीत कर आए हैं. हम उन जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने फिर से हमें जीताकर यहां भेजा है. उनकी जो समस्या है, कठिनाइयां है, निश्चित तौर पर हम सरकार के समक्ष रखेंगे और ज्यादा से ज्यादा उन समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही बिहार में लगातार विकास हो रहा है उस विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे और नालंदा सहित अन्य जगहों पर जो कठिनाइयां है उसको समाधान करने की कोशिश हम सदन में रहकर करेंगे.''

24 विधान पार्षदों ने ली शपथ: बीजेपी के रोहतास-कैमूर से संतोष कुमार, दरभंगा से सुनील चौधरी, कटिहार से अशोक अग्रवाल, औरंगाबाद से दिलिप कुमार सिंह, गोपालगंज से राजीव सिंह, समस्तीपुर से तरुण कुमार चौधरी और पूर्णिया से दिलीप कुमार जायसवाल ने एमएलसी की शपथ ली है. वहीं, जेडीयू के नालंदा से रीना यादव, मुजफ्फरपुर से दिनेश सिंह, भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह, सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा देवी, भोजपुर-बक्‍सर से राधा चरण साह ने शपथ ली है. साथ ही वैशाली से रालोजपा के भूषण कुमार ने शपथ ली है.

वहीं, आरजेडी के पटना से कार्तिकेय कुमार, सिवान से विनोद जायसवाल, मुंगेर-जमुई-शेखपुरा से अजय कुमार सिंह, गया-जहानाबाद-अरवल से रिंकु यादव, पश्चिम चंपारण से सौरभ कुमार, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल से डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने एमएलसी की शपथ ली है. बेगूसराय-खगड़िया से कांग्रेस के राजीव कुमार ने भी शपथ ली है. वहीं, चार निर्दलयी प्रत्याशी पूर्वी चंपारण से महेश्वर सिंह, सारण से सच्चिदानंद राय, नवादा से अशोक यादव और मधुबनी से अंबिका गुलाब यादव ने एमएलसी पद की शपथ ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.