महज पांच रुपये के लिए छोला भटूरा बेचने वाले को मारी गोली, घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 9:07 AM IST

Updated : Aug 30, 2022, 12:20 PM IST

पटना में किशोर को मारी गोली
पटना में किशोर को मारी गोली ()

पटना में किशोर को मारी गोली मारने की घटना सामने आई है. घायल किशोर को इलाज को लिए पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया है. वह स्टेशन के पास छोला भटूरा बेचता था. गुटखा की कीमत पांच रुपये मांगने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो (crime in patna) रहे हैं. मंगलवार को सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधी ने छोले भटूरे के स्टॉल पर काम करने वाले 15 वर्षीय किशोर को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद अपराधी फरार हो गया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में किशोर को पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया. पुलिस ने बताया कि घटना सुबह लगभग 3:15 बजे कोतवाली क्षेत्र थाना अंतर्गत वीणा सिनेमा हॉल के पास की है. घायल की पहचान ज्योतिष कुमार के रूप में की गई है. वह मूल रूप से वैशाली के राघोपुर का रहने वाला है. ज्योतिष कुमार पटना में रहकर वीणा सिनेमा हॉल के पास छोला भटूरा का दुकान चलाता है. अपराधियों की खोज की जा रही है. पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी

पटना में किशोर को मारी गोली

क्या है मामलाः घटना की बाबत स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि अहले सुबह उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी और उसके बाद ज्योतिष को सड़क पर गिरा पाया. इस दौरान कुछ बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते भागते नजर आए. दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार को 3:15 बजे ज्योतिष के छोले भटूरे की दुकान पर पहुंचे बाइक सवार अपराधियों ने गुटखा मांगा. जब ज्योतिष ने बाइक सवार अपराधियों से गुटखा का पांच रुपया मांगा तो बाइक सवार अपराधियों ने ज्योतिष को हथियार दिखाया. हथियार देखकर ज्योतिष अपनी दुकान छोड़कर भाग निकला. इसी दौरान अपराधियों ने ज्योतिष को उसके दुकान से दौड़ाकर चंद कदम की दूरी पर गोली मार दी. इसी कड़ी में स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि 2 दिन पहले ज्योतिष की अपने भाई से भी किसी बात को लेकर तनातनी हुई थी. उसके बड़े भाई ने उसे गोली मार देने की धमकी दी थी.

दुकानदारों में व्याप्त है डर का माहौलः स्थानीय दुकानदार बताते हैं कि स्टेशन परिसर और उसके आसपास की दुकानें रात भर खुली रहती है. इलाके में पुलिस की गश्ती बराबर होती रहती है. इसके बावजूद अपराधियों के हौसले कम नहीं हो रहे. हाल के दिनों में अपराधिक घटनाएं इस इलाके में काफी बढ़ गई.घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में दहशत व्याप्त है. पटना जंक्शन पर फुटपाथ की दुकान लगाने वाले दुकानदार कहते हैं कि इस इलाके में बराबर अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. इस इलाके के बदमाश रोज छोटे-मोटे दुकानदारों को हथियार का भय दिखाकर उनसे उगाही करते हैं. इससे पटना जंक्शन पर फुटपाथ की दुकान लगाने वाले दुकानदारों में डर का माहौल बना रहता है.

''बदमाश रोज छोटे-मोटे दुकानदारों को हथियार का भय दिखाकर उनसे उगाही करते हैं. हमलोग में डर बैठ गया है. सुबह 3.20 के लगभग एक गोली चलने की अवाज सुने. उसके बाद छोला भटूरा का दुकान लगाने वाले ज्योतिष को सड़क पर गिरा पाया. पता चला पांच रुपया के लिए बदमाश गोली मार दिया'' -सुरेश, स्थानीय दुकानदार

ये भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी

Last Updated :Aug 30, 2022, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.