ETV Bharat / city

दिसंबर तक शुरू हो सकता है राजगीर का जू सफारी, वन विभाग दे रहा फिनिशिंग टच

author img

By

Published : Nov 12, 2021, 9:26 PM IST

बिहार के इकलौते जू सफारी की शुरुआत इसी (Rajgir zoo safari) वर्ष होने की संभावना है . राजगीर जू सफारी लगभग तैयार है. वन विभाग इसे अंतिम रुप देने में जुटा है. विभाग के प्रधान सचिन ने बताया कि दिसंबर तक इसका उद्घाटन हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर..

जल्द शुरू हो सकता है राजगीर का जू सफारी
जल्द शुरू हो सकता है राजगीर का जू सफारी

पटना : बिहारवासियों का राजगीर जू सफारी (Rajgir zoo safari) के शुरू होने का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बहुत जल्द इसकी शुरुआत होने के आसार है. वन विभाग जू सफारी की तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगा है. इसे दिसंबर के पहले सप्ताह तक शुरू करने को लेकर चर्चा जोरों पर है. इस साल के अंत तक राज्य को नया टूरिस्ट हॉटस्पॉट मिलने उम्मीद है.

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के सवाल पर डिप्टी CM रेणु देवी ने दे डाला 'जान' वाला ज्ञान... आप भी सुन लीजिए

बिहार के इकलौते जू सफारी की शुरुआत इसी वर्ष होने की संभावना है. राजगीर जू सफारी लगभग तैयार है. वन विभाग इसे अंतिम रुप देने में जुटा है. हालांकि इसे वर्ष 2020 में ही दर्शकों के लिए खोला जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से तब निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि जू सफारी में शेर, बाघ, तेंदुआ समेत अन्य जानवरों को पटना चिड़ियाघर से राजगीर शिफ्ट किया गया है.

देखें वीडियो

'जू सफारी में अब फीनिसिंग का काम चल रहा है. जंगली जानवरों को यहां शिफ्ट करने के बाद उन्हें क्वारंटाइन करने का काम भी पूरा हो चुका है.अब जू के एंट्रेंस और एंक्लोजर को फाइनल टच दिया जा रहा है. कोरोना की वजह से हमें काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है. जानवरों को शिफ्ट करने के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उन्हें क्वारंटाइन किया गया. यही वजह है कि इसमें देरी हुई है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में या दिसंबर में इसका उद्घाटन हो सकता है.' :- दीपक कुमार, प्रधान सचिव- वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग

बता दें कि बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के लोगों के लिए राजगीर जू सफारी आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस सफारी में लोग शेर, बाघ, तेंदुआ और भालू के अलावा हिरण, चीतल और सांभर को देख पाएंगे. इनके अलावा विभिन्न प्रकार की चिड़ियों की कई प्रजातियां यहां देखने को मिलेंगी.

जू सफारी से जुड़े कुछ अहम तथ्य

  • जू- सफारी कुल क्षेत्रफल 191 हेक्टेयर
  • 45.62 हेक्टेयर में हिरण, चीतल और सांभर सफारी
  • 20.63 हेक्टेयर में तेंदुआ सफारी
  • 20.60 हेक्टेयर में भालू सफारी
  • 20.54 हेक्टेयर में शेर सफारी
  • 20.50 हेक्टेयर में बाघ सफारी
  • 10.74 हेक्टेयर में बर्ड एवियरी

बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में नेचर सफारी पार्क और इसके अंदर स्काईवॉक का उद्घाटन कर चुके हैं. अब सबकी नजरें जू सफारी पर हैं. हांलाकि, यहां का बड़ा अट्रैक्शन खतरनाक जंगली जानवर होंगे, जो खुले में घूमेंगे जबकि उन्हें देखने के लिए दर्शक बंद गाड़ियों में सफर करेंगे. करीब 191 हेक्टेयर में बने जू सफारी पर कुल करीब 176 करोड़ रुपए की लागत आई है.

राजगीर जू सफारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर जू सफारी गए थे. वहां निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. इस दौरान जू सफारी में घूमते एक बाघ का दीदार करते सीएम नीतीश की एक फोटो भी वायरल हुई थी.

इसे भी पढ़ें : पर्यटन स्थल खुलने के बाद राजगीर पहुंच रहे हैं सैलानी, बोले- स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से दिख रहा मनमोहक दृश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.