ETV Bharat / city

VIDEO: मुजफ्फरपुर के लोगों को क्या हो गया है... यहां मोहब्बत की सजा सिर्फ मौत है!

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 6:22 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह के अंदर दो प्रेमियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद सवाल उठने लगा है कि क्या मुजफ्फरपुर जिले में प्यार करना गुनाह है? अगर ऐसा नहीं है तो प्रेमिका के घरवाले प्रेमी को बुलाकर अपने ही घर में क्यों मार दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

hatya
hatya

मुजफ्फरपुर: 6 दिन में दो वारदात. दोनों वारदात लगभग एक ही जैसी. बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) को ये क्या हो गया है. क्या यहां प्यार करना गुनाह है? अगर ऐसा नहीं है तो प्रेमिका के घर वाले प्रेमी को बुलाकर क्यों मार दे रहे हैं? क्या मुजफ्फरपुर में प्यार करना अब प्रेमियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है? इस सवाल का जवाब 'हां' है.

ये भी पढ़ें : प्यार की खौफनाक सजा: कभी 'मोहब्बतपुर' रहे मुजफ्फरपुर में क्यों प्रेम के दुश्मन बन रहे लोग?

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह के अंदर जिले में इश्क करने वाले दो युवकों की प्रेमिका के परिजनों द्वारा हत्या कर दी गई. ताजा मामला मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के खरिकाडीह गांव स्थित राज किशोर राय के घर का है. जहां प्रेमिका के बुलाने पर उसके गांव पहुंचे 22 वर्षीय युवक राजेश की प्रेमिका के घरवालों ने बिजली के खंभे से बांधकर ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसकी गर्दन भी तोड़ दी.

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के गांव में गुस्सा और तनाव का माहौल है. वहीं इस घटना के बाद प्रेमिका के गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रेमिका के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. हैवानियत का नंगा नाच देखने वाले ग्रामीण भी चुप हैं. उनकी चुप्पी से तो ऐसा ही लगता है कि इस गांव में प्यार करना मना है.

वहीं घटना के बाद प्रेमी की हत्या से जुड़े सबूत मौके पर मौजूद हैं. बावजूद इसके अभी तक पुलिस के वरीय अधिकारी ने मौके पर जाने और इस मामले से जुड़े साक्ष्यों को समेटने की जहमत तक नहीं उठायी है. वहीं प्रेमिका के गांव के बड़े से लेकर बुजुर्ग और बच्चों ने भी चुप्पी साध ली है. मानो गांव में कुछ हुआ ही नहीं है.

ये भी पढ़ें- बेटी के प्रेमी को घर बुलाया... रातभर पोल से बांधकर पीटा फिर गर्दन तोड़कर ले ली जान

वहीं, उस गांव से सटे बगल के गांव के लोगों की मानें तो बुधवार देर रात तक ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर उस युवक की पिटाई की थी. पिटाई के दौरान ग्रामीण भी मौजूद रहे. लेकिन किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया. इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जो गवाही दे रहा है कि कैसे प्रेमिका के दरवाजे में प्रेमी की पिटाई की जा रही है. वहीं इस पूरे मामले में पानापुर ओपी पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. फिलहाल शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी की चिता: हाथ में तमंचा... ठेंगे पर कानून... लाल कुर्ते वाले के बारे में जानिए सब कुछ

गौरतलब है कि इससे पहले कांटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में एक युवक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. रामपुर साह निवासी 22 वर्षीय सौरभ राज 23 जुलाई की रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था. जहां लड़की के परिजनों ने उसको पकड़ कर ना सिर्फ बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसका गुप्तांग भी काट दिया. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से लड़की के परिजन गायब हो गये थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने हत्या के आरोपी के घर के बाहर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.