ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर : नहाने के दौरान छठ घाट पर डूबने से दो लोगों की मौत

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 8:15 PM IST

मुजफ्फरपुर जिले में छठ पर्व संपन्न होने के बाद हादसों का सिलसिला शुरू हो गया. घाट पर नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से (Two Died Due To Drowning) मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर : नहाने के दौरान छठ घाट पर डूबने से दो लोगों की मौत
मुजफ्फरपुर : नहाने के दौरान छठ घाट पर डूबने से दो लोगों की मौत

मुजफ्फपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के सकरी सरैया गांव की पोखर में बने छठ घाट पर दो चचेरे भाइयों की डूबने से ( Two Died Due To Drowning) गुरुवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छठ के समय दोनों बच्चे घाट पर नहाने गये थे. दोनों शव की पहचान कर ली गई है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची तुर्की ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक के बीच टक्कर के बाद ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की मौत

घटना की जानकारी देते हुए पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सकरी सरैया गांव की पोखर में गुरुवार को छठ व्रत आयोजित की गई थी. सुबह के अर्ध्य के समय गांव के अवधेश राय के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार व लालबाबू राय का पुत्र शिवम कुमार पोखर के पास पहुंच गये और नहाने के दौरान दोनों पोखर में डूब गए. लेकिन परिजनों व ग्रामीणों को इस बात की भनक नहीं लगी. ईधर,परिजनो ने दोनो बच्चों को घर में नहीं पाए जाने पर उनकी खोजबीन शुरू की गई.

बच्चों को गायब होने की बात गांव में तेजी से फैल गई, तब किसी ने जानकारी दी कि बच्चों का चप्पल पोखर के समीप देखा गया है. जिसके बाद स्थानीय गोताखोर पोखर में उतरकर दोनों बच्चों को पानी से निकाला. जिसके बाद परिजनों ने दोनों को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पोखर में कभी भी कोई मौत नहीं हुई थी. परन्तु यह कैसा संयोग है कि एक साथ दो चचेरे भाइयों की मौत पोखर में डूबने से हो गई. वहीं घटना के बाद पहुंचे समाजसेवी व पूर्व मुखिया पति बबलू कुशवाहा और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने परिजनों को सांत्वना दी. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : विशाखापट्टनम से मुजफ्फरपुर जा रहा डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.