ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही रंजिश शुरू, भिड़ंत में कई घायल

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 3:50 PM IST

पंचायत चुनाव की तारीखों (Bihar Panchayat Election Date) की घोषणा के साथ ही मुजफ्फरपुर में चुनावी रंजिश शुरू हो गई है. कांटी के समरसपुर में मुखिया और पूर्व सरपंच के समर्थको के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Muzaffarpur panchayat Election
Muzaffarpur panchayat Election

मुजफ्फरपुर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही चुनावी रंजिश भी शुरू हो गई है. मारपीट का मामला जिले के कांटी थाना क्षेत्र (Kanti Police Station) के समरसपुर में देखने को मिला. जहां मुखिया लखींद्र साह और पूर्व सरपंच सरिता कुमारी के परिवार के लोग आपस में भिड़ गए.

यह भी पढ़ें- बिहार में 11 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना

राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के समीप टरमा में सड़क निर्माण के विवाद को लेकर स्थानीय मुखिया लखींद्र साह और पूर्व सरपंच सरिता कुमारी के परिवार के लोग आपस में ही उलझ पड़ें. जिसके बाद मुखिया के समर्थको ने पूर्व सरपंच के घर पर जमकर पथराव किया. इस पथराव के जद में एनएच 28 से गुजर रहे कुछ लोग भी आए.

देखें वीडियो

कोर्ट में मामला लेकर जाना चाहिए लेकिन मुखिया बार बार धमकाता है मारने आता है. एक बार मार के गया था. दूसरी बार आज फिर आया. लखींद्र साह का बेटा 300 आदमी के साथ आया और पूरे परिवार के साथ मारपीट किया.- सरिता देवी, पूर्व सरपंच

फिलहाल इस हिंसक झड़प में दोनो पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. जिनमे गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए पुलिस एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज ले गई है. वहीं इस झड़प को लेकर संबंधित दोनो पक्षों की ओर से थाने में एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. हिंसक झड़प के बाद अभी भी टरमा और समरसपुर गांव के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है.

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का एलान हो गया है. पंचायत चुनाव 11 चरणों में आयोजित होंगे. चुनाव के लिए 24 अगस्त को अधिसूचना होगी. मतदान की प्रक्रिया दिसंबर तक चलेगी. पंचायत चुनाव के लिए 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर और 12 दिसंबर को मतदान होगा.

गौरतलब है कि बिहार में तकरीबन 2 लाख 90 हजार पदों के लिए पंचायत चुनाव होने हैं. जिनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच और पंच के पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. इनमें से 4 पदों मुखिया, वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा, बाकी के दो पद सरपंच और पंच के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा.

यह भी पढ़ें- EVM से पंचायत चुनाव, तैयारियों में जोर-शोर से जुटा आयोग

यह भी पढ़ें-Katihar Crime News: चुनावी रंजिश में हुई थी बुजुर्ग की हत्या, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.