Corona Third wave: मुजफ्फरपुर में कोरोना की तीसरी लहर से पहली मौत, सिविल सर्जन ने की पुष्टि

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:32 PM IST

मुजफ्फरपुर में कोरोना से पहली मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण बेतहाशा इजाफा हो रहा है. अब इस वायरस से लोगों की जान भी जा रही है. बीते दो दिनों पहले राजधानी पटना एम्स में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी कड़ी में तीसरी लहर में मुजफ्फरपुर में कोरोना से पहली मौत हुई है. सिविल सर्जन ने तीसरी लहर में पहली मौत की पुष्टि की है. पढे़ं पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर : बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन बेहताशा तरीके से मरीजों की संख्या में ( Corona Infection in Bihar ) वृद्धि हो रही है. तीसरी लहर में अब कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी बढ़ रही है. पटना एम्स में दो मरीजों की मौत के बाद अब मुजफ्फरपुर में कोरोना से पहली मौत हुई है. सिविल सर्जन ने कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की ( Patient Died Due To Corona In Muzaffarpur ) पुष्टि कर ली है.

इसे भी पढ़ें : सावधान रहें! पटना में फिर से भरने लगे हैं अस्पतालों के बेड, इतने Covid मरीज हो चुके हैं भर्ती

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर फैलने के बाद मुजफ्फरपुर जिले में संक्रमण से पहली मौत शनिवार को हो गई. मृतक सकरा के शहदुलापुर पिपरी गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 64 वर्ष बताई जा रही है. उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तीन दिन पहले तबीयत खराब हुई थी. इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार ने की है.

देखें वीडियो

'शहर के निजी अस्पताल में इलाज के कोरोना पीड़ित की मौत हो गई है. हालांकि पीड़ित मरीज हार्ट की बीमारी से ग्रसित था. 16 साल का मृतक भोला प्रसाद सकरा के साहदुल्लापुर निवासी है. वे उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. अस्पताल में जांच के दौरान कोरोना पॉजीटिव मिले थे.' :- डॉ. विनय शर्मा, मुजफ्फरपुर सिविल सर्जन

इसे भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) तेजी से फैल रहा है और राजधानी पटना इसका हॉटस्पॉट बना हुआ है. रविवार को भी राजधानी पटना में 2235 मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना जिले के नए मामले की संख्या 1914 है. 65 मामले फॉलोअप के हैं, वहीं 294 ऐसे मरीज हैं जो राज्य के अन्य जिलों के हैं, लेकिन उनकी जांच पटना में कराई गई है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या (Active Corona Cases In Patna) नौ हजार के करीब हो गई है. ऐसे में हाल के दिनों में जिस प्रकार से पटना में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं अस्पतालों में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. पटना के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर सेंटर और कोविड अस्पतालों में एडमिट मरीजों की संख्या 122 से अधिक हो गई है. पटना एम्स में 40 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एनएमसीएच में रविवार को 9 नए कोरोना मरीज एडमिट किए गए हैं और अस्पताल में एडमिट मरीजों की संख्या 46 हो गई है. 2 मरीज क्रिटिकल हालत में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.