ETV Bharat / city

मधुबनी: रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की दो मूर्तियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Aug 17, 2020, 5:16 PM IST

बीती रात चोरों ने जिले के 100 वर्ष पुरानी रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की दो मुर्तियां चोरी कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं मंदिर के पुजारी ने बताया कि आजतक मंदिर में ताला नहीं लगाया गया है. मंदिर से दो मर्तियां चोरी होने से ग्रामिणों में काफी गुस्सा है.

रामजानकी मंदिर
रामजानकी मंदिर

मधुबनी: जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कनैल गांव में रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई है. बीती रात चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. चोरी की खबर सुनते ही लोगों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

मंदिर में कभी भी नहीं लगाया गया ताला
बता दें कि, 100 वर्ष पुराने राम-जानकी मंदिर में चार मूर्तियां लगभग करोड़ों रुपये की लागत में स्थापित था. ग्रामीण के साथ-साथ दूर दराज के लोग भी मंदिर में पूजा करने आते थे. वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि आजतक मैंने मंदिर में ताला नहीं लगाया. लेकिन बीती रात चोरों ने मंदिर में से दो मूर्ति जानकी जी और हनुमान जी की चुरा ली. ग्रमीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों की आस्था पर पहुंची ठेस
ग्रामीण राधे पांडेय ने बताया कि करीब सौ साल पुरानो रामजानकी मंदिर में अष्टधातु की चार प्रतिमा स्थापित थी. जिसमें से एक साथ दो प्रतिमा जानकी जी और हनुमान जी की चोरी हो गयी है. आजतक कभी भी मंदिर में ताला बंद नहीं किया जाता था. वहीं रहिका थाना प्रभारी ने जल्द से जल्द मूर्ति चोरों को पकड़ कर घटना का उद्भेदन करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.