मधुबनी: तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 2:29 AM IST

तालाब में डूबने से मासूम की मौत

मधुबनी में तालाब में डूबने से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खेलने के दौरान स्कूल परिसर के तालाब में डूब जाने से बच्चे की मौत हो गई. गांव में भी गमगीन माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मधुबनी: तालाब में डूबने (Drowning In Pond) से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत (Innocent Baby Death) हो गई. मासूम स्कूल परिसर के तालाब (School Campus Pond) के नजदीक खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह फिसल कर तालाब में डूब गया. डूबे लड़के को तालाब से निकाला गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गाव में भी मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मधुबनी में चार दोस्त नाव पर सवार होकर कर रहे थे नदी पार, बीच में पलट गयी नाव

घटना अररिया संग्राम ओपी क्षेत्र के सिरखरिया गांव में स्थित प्लस टू विद्यालय के नजदीक की है. मृतक की पहचान छोटेलाल मंडल के आठ वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मंडल के रूप में हुई हैं. पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य अनूप कश्यप ने बताया कि छोटेलाल मंडल का आठ वर्षीय पुत्र चंदन कुमार मंडल, स्कूल परिसर के तालाब के समीप खेल रहा था. खेलने के क्रम में वह फिसल कर तालाब में डूब गया.

पुलिस को सूचना दी गई. डूबे बच्चे को तालाब से निकाला गया. अररिया संग्राम थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित परिवार को लोगों ने सांत्वना देकर चुप कराया गया. लोग सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की भी मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Madhubani News: अलग-अलग घटनाओं में डूबने एक मामूस समेत दो लोगों की मौत

बताते चलें कि कुछ दिन पहले जिले में सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी में डूबने (Drowning in Deep Water) से दो किशोरियों की मौत हो गई. घटना बेनीपट्टी थाना (Benipatti Police Station) क्षेत्र के अंधरी गांव की है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना के बाद परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया. इस संबंध में सीओ पल्लवी गुप्ता ने बताया था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जायेगी.

वहीं दूसरी घटना में मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के मिल्लत चौक के पास डूबने से तीन युवकों (Death Due To Drowning) की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार परिवार के एक शादी समारोह में पांच युवक शामिल होने के लिए आए थे. सभी युवक घूमने निकले और एक गड्ढे में स्नान करने के दौरान तीन लोग डूब गए जबकि दो की जान ग्रामीणों ने बचा ली. दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में पीएचसी अस्पताल ले जाया जा रहा था. उसी दौरान अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- मधुबनी: नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म, हालत नाजुक होने पर DMCH रेफर

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन पर 'गलत नजर' रखता था ससुर, 'गंदा काम' करने में हुआ नाकाम तो उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.