ETV Bharat / city

कटिहार में ट्रेन की चपेट में आने से स्टेशन मास्टर की मौत

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:50 PM IST

स्टेशन मास्टर की मौत
स्टेशन मास्टर की मौत

कटिहार में ट्रेन से कटकर स्टेशन मास्टर की मौत हो गई. मृतक सालमारी रेलवे स्टेशन (Salmari Railway Station in Katihar) पर पदस्थापित थे. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कटिहार: जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक स्टेशन मास्टर की दर्दनाक मौत (Station Master dies Due to Hit by Train in Katihar) हो गई. जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. घटना कटिहार-बारसोई रेलखंड के सालमारी रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- BJP ने कर दिया साफ.. JDU का एजेंडा है जातीय जनगणना.. हम नहीं हैं साथ

मिली जानकारी के अनुसार सालमारी स्टेशन के स्टेशन मास्टर, नाइट ड्यूटी कर ट्रेन से कटिहार लौट रहे थे कि अचानक पैर फिसलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ. जब, स्टेशन मास्टर का 4353 अमरनाथ एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान अचानक पैर फिसल गया. तब तक ट्रेन भी खुल चुकी थी. जिससे स्टेशन मास्टर, ट्रेन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक स्टेशन मास्टर आभाष नारायण खां, सहरसा जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

'पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.' - मो. सुल्तान, रेल थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार, कोरोना संक्रमण के साथ जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता

ये भी पढ़ें- सीएम के आश्वासन के बावजूद नहीं मिला 'मुजफ्फरपुर आंखफोड़वा कांड' के मरीजों को मुआवजा, पीड़ितों ने किया प्रदर्शन

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.