Gaya Crime News: क्रिकेट मैच के दौरान जमकर बवाल, राजनीतिक विवाद में दबंगों ने युवक को पीटा

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 6:20 PM IST

दबंगों ने युवक को जमकर पीटा

गया में दबंगों ने युवक को पीट दिया. बताया जा रहा है कि क्रिकेट मैच के दौरान (Crime in Gaya) पूर्व के राजनीतिक विवाद में दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पढ़ें पूरी खबर.

गया: बिहार के गया में एक युवक की जमकर पिटाई (Young Man was Beaten in Gaya) करने का मामला सामने आया है. जिले के फतेहपुर थाना के राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान एक युवक को दबंगों ने जमकर पीट दिया. दिनदहाड़े हुई पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, पिटाई का वीडियो विगत 31 जनवरी का है. इस संबंध में पीड़ित युवक रवि कुमार ने फतेहपुर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: खनन निरीक्षण पदाधिकारी को अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, लोगों ने की जमकर पिटाई

घटना को लेकर दोनों पक्ष की तरफ से एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पिटाई के दौरान पुलिस के पहुंच जाने के बाद किसी तरह युवक की जान बची जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में फतेहपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी पीड़ित युवक रवि कुमार ने बताया कि फतेहपुर बाजार स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में शीतलपुर गांव बनाम फतेहपुर के बीच फाइनल मुकाबला चल रहा था.

'शीतलपुर टीम की टी-शर्ट पर हमारे दुकान रवि इंटरप्राइजेज का नाम लिखा हुआ था. पहले खेल के दौरान प्रत्येक ओवर में प्लेयर बदले जाने को लेकर विवाद हुआ. देखते-देखते दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट शुरू हो गई. दूसरे पक्ष के फतेहपुर बाजार निवासी रसगुल्ला सिंह के समर्थक दर्जनों की संख्या में आकर हमसे मारपीट करने लगे. उनलोगों ने बुरी तरह से हमें मारपीट कर घायल कर दिया.' - रवि कुमार, पीड़ित युवक

घायल रवि कुमार ने बताया कि कई लोगों ने हथियार भी ले रखा था. रसगुल्ला सिंह के साथ हमारा पुराना राजनीतिक विवाद चल रहा है. आए दिन ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. वो दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इस संबंध में हमने स्थानीय थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है. अभी तक, पुलिस किसी की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की है.



ये भी पढ़ें- 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए

ये भी पढ़ें- गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 3, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.