ETV Bharat / city

गया में नक्सलियों ने फूंकी पोकलेन मशीन, लेवी और वर्चस्व को लेकर दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 11:17 AM IST

गया जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर (Naxalite incident in Gaya) दिया. इस घटना के बाद वहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भेजा गया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. नक्सली बंदी के 24 घंटे पहले इस घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Naxalite incident in Gaya
Naxalite incident in Gaya

गया: बिहार के गया जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने यहां सड़क निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर (Naxalites burnt Poklen machine in Gaya) दिया. नक्सलियों द्वारा पोकलेन मशीन फूंके जाने की घटना के बाद मौके पर सुरक्षा बलों की टीम पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है. नक्सली बंदी के 24 घंटे पहले घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी गई है.

ये भी पढ़ें: गया में नक्सली मिथिलेश मेहता गिरफ्तार, SSP ने कहा- 'कई कांडों में थी आरोपी की तलाश'

प्राप्त जानकारी के अनुसार गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव के पास देर रात्रि श्री राम कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. जाते-जाते नक्सलियों ने एक पोस्टर भी चिपकाया है. इस कंस्ट्रक्शन के मुंशी व ठेकेदार द्वारा लेवी नहीं देने से जुड़ी बातें लिखी हैं. गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को जलाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव रोहतास से गिरफ्तार, लेवी वसूली के कई मामलों का है आरोपी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.